Sunday, 25th May 2025

चंबल संभागायुक्त के स्टेनो पर लोकायुक्त का छापा, 9 लाख रुपए और 15 तोला सोना पकड़ा

Thu, May 10, 2018 6:15 PM

ग्वालियर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंबल संभागायुक्त के स्टेनो सुरेंद्र यादव के ठिकानों पर छापा मारा।

ग्वालियर/मुरैना. ग्वालियर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंबल संभागायुक्त के स्टेनो सुरेंद्र यादव के ठिकानों पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है, जो अब भी जारी है। अब तक लोकायुक्त ने 9 लाख नकद और 15 तोला सोना जब्त किया है। इसके साथ ही करोड़ों की बेनामी संपत्ति पाए जाने का अनुमान है।

 

-जानकारी के अनुसार, चंबल संभागायुक्त एमके अग्रवाल के स्टेनो सुरेंद्र यादव के घर गुरुवार को सुबह छापा मारा। स्टेनो यादव के खिलाफ आय से अधिक की सम्पत्ति की शिकायत गई थी। इस पर लोकायुक्त की टीम ने यादव के आवास और कोचिंग पर छापा मारा। करीब 10 सदस्यों की टीम के सुबह-सुबह मारे गए छापे से इलाके में हड़कंप मच गया।

-बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में ही यादव के पास लाखों की सम्पत्ति पाई गई है। टीम ने यादव के घर और कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई की है और वह जारी है। अब तक यादव के घर से 9 लाख रुपए नगद, दो दुकान और एक डुप्लेक्स मिला है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में 9 तोला सोना और चांदी के जेवरात मिले हैं। इसका आकलन चल रहा है।


परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी सीखते हैं शार्टहैंड
-सुरेंद्र यादव मुरैना शहर में शॉर्टहैंड का कोचिंग संस्थान संचालित चलाते हैं। वैष्णवी शॉर्टहैंड के नाम से शहर की सब्जी मंडी इलाके में ये कोचिंग संस्थान है। बताया जाता है कि यहां से अब तक 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शार्टहैंड सीखकर नौकरी पा चुके हैं। फिलहाल छापे की कार्रवाई जारी है और वहां पर क्या-क्या मिला है, इसकी जानकारी लोकायुक्त की तरफ से जारी नहीं की गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery