नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्विटर पर नया पासपोर्ट बनवाने के लिए मदद मांग रहे एक कश्मीरी स्टूडेंट को भूगोल का पाठ पढ़ा दिया। दरअसल, फिलीपींस में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट ने जिस ट्विटर अकाउंट से सुषमा से मदद मांगी, उस ट्विटर प्रोफाइल पर उसकी लोकेशन 'भारत अधिकृत कश्मीर' लिखी थी। यह देखकर मंत्री सुषमा ने सबसे पहले उसके पते पर आपत्ति जताई। जिसके तुरंत बाद स्टूडेंट ने अपनी प्रोफाइल में बदलाव किया, जिसे देख विदेश मंत्री ने प्रसन्नता जताई।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्टूडेंट अतीक को रिप्लाई में दो टवीट किए
- स्टूडेंट ने विदेश मंत्री को ट्वीट कर कहा था कि उसका पासपोर्ट खराब हो गया है और वह मेडिकल चेकअप के लिए भारत आना चाहता है।
- ट्विटर पर जवाब देने के लिए जानी जातीं स्वराज ने छात्र के ट्वीट का रिप्लाई किया। कहा, "यदि आप जम्मू-कश्मीर राज्य से हैं, तो हम निश्चित रूप से आपकी मदद करेंगे। लेकिन आपकी प्रोफाइल कहती है कि आप 'भारत अधिकृत कश्मीर' से हैं। ऐसा कोई स्थान नहीं है।"
- स्वराज के ट्वीट के तुरंत बाद स्टूडेंट ने 'भारत अधिकृत कश्मीर' के अपनी प्रोफाइल से हटा लिया। जिसके बाद स्वराज ने खुशी जाहिर करते हुए मनीला में भारतीय दूतावास से उसकी मदद करने के लिए कहा।
Comment Now