Sunday, 25th May 2025

ये चुनाव कर्नाटक का है, मेरे भविष्य या प्रधानमंत्री बनने का नहीं, मोदी मुद्दों को भटका रहे हैं: राहुल गांधी

Thu, May 10, 2018 6:08 PM

सिद्दारमैया इस बार दो विधानसभा सीटों चामुंडेश्वरी और बादामी पर चुनाव लड़ रहे हैं।

बेंगलुरु. राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार येद्दियुरप्पा पर हमला बोला। राहुल ने कहा - ये चुनाव कर्नाटक का है। मेरे प्रधानमंत्री बनने या मेरे भविष्य का नहीं है। बता दें कि राहुल ने कहा था- कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनूंगा। इस पर 9 मई को बंगारपेट की रैली में मोदी ने कहा था- टैंकर के लिए लोग लाइन से बाल्टी लगाते हैं। लेकिन दबंग लोकतंत्र को नहीं मानता। वह छाती तानकर अपनी बाल्टी पहले रख देता है। कल ऐसा ही हुआ। नामदार ने कतार में अपनी बाल्टी पहले रख दी।

 

मोदी ने कल कहा था कि आपने विपक्ष के नताओं से सलाह-मशविरा किए बिना खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया
राहुल: यह चुनाव मेरे लिए नहीं है। यह चुनाव प्रधानमंत्री के लिए नहीं है। यह चुनाव कर्नाटक के लिए है। मेरा मानना है कि इस मुद्दे पर बात करना कर्नाटक के लोगों के साथ धोखा है। प्रधानमंत्री कर्नाटक के किसानों, बेरोजगारों, आईटी सिटी, गार्डन सिटी के बारे में बात नहीं करते। निजी हमले करते हैं।

प्रधानमंत्री आप पर निजी हमले कर रहे हैं,आपसे अपनी मातृभाषा में बोलने के लिए कह रहे हैं?

राहुल: "हां। प्रधानमंत्री ने जिस तरह के निजी हमले किए क्या वह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा देता है? मैंने उनसे सवाल पूछे, जवाब में उन्होंने निजी वार किए। यह कौन से स्तर की राजनीति है? मेरी मां इटैलियन हैं, लेकिन जिंदगी का ज्यादा वक्त भारत में बिताया। उन्होंने इस देश के लिए त्याग किया है। उन्होंने मुसीबतों का सामना किया है। मेरा मां दूसरे लोगों से ज्यादा भारतीय है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस दलितों का मुद्दा उठाती है, लेकिन करती कुछ नहीं है
राहुल:दलितों के मुद्दे पर पीएम चुप क्यों हैं। पीएम दलितों का मुद्दा क्यों नहीं उठाते। प्रधानमंत्री ऊना के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते। हमने कहा दलितों को मारा जा रहा, पीटा जा रहा है। रोहित बेमुला को मार गया तब प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले। दलितों के मुद्दे तो उठाएंगे। यह हमारा काम है।

डोकलाम के मुद्दे पर आपका क्या कहना है?
राहुल: मोदी बिना मुद्दे चीन गए। वहां के प्रधानमंत्री के साथ खाना खाया डोकलाम पर एक शब्द नहीं बोले। वो वहां बिना एजेंडा गए थे। मोदी विदेश नीति का इस्तेमाल खुद के लिए कर रहे हैं।"

भाजपा और प्रधानमंत्री राज्य की कांग्रेस सरकार पर करप्शन के आरोप लगा रहे हैं?

राहुल: हमने कर्नाटक के लिए मनरेगा की तरफ से 35 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए। बीजेपी के रेड्डी ब्रदर्स ने इतने ही पैसों का गबन कर लिया। बीजेपी ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है। बीजेपी के सीएम उम्मीदवार

येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं।"

- "मोदी सब तरह की बात करते हैं, लेकिन युवाओं पर नहीं बोलते, दो करोड़ नौकरियों पर बात नहीं करते।

कर्नाटक चुनाव के दौरान आप कई मठ और मंदिर गए। क्या आपको लगता है इस चुनाव में हिंदुत्व एक मुद्दा है?
राहुल: भाजपा हिंदू का मतलब नहीं जानती। मेरे मंदिर जाने से बीजेपी को दिक्कत होती है।

कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया

- नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह कर्नाटक के ओबीसी/एससी/एसटी कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- "ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले, हमने इसके लिए कोशिशें की हैं। कांग्रेस ने इस बारे में सोचा तक नहीं और वह वोट बैंक की राजनीति करती रही है। आज भी कर रही है। कांग्रेस के दिल में दलितों और पिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं है।

- "संविधान सभा की पहली बैठक के कुछ दिन बाद ही बाबा साहेब ने कहा था- इस देश का सामाजिक-आर्थिक विकास आज नहीं तो कल होगा। दुनिया की कोई भी ताकत इस देश की एकता के आड़े नहीं आ सकती।"

19 केंद्रीय मंत्रियों समेत दो मुख्यमंत्री करेंगे प्रचार
-भाजपा ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में बताया कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 19 केंद्रीय मंत्रियों समेत 2 मुख्यमंत्रियों ने कमान संभाली। मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह भी शामिल हैं। इनमें से केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार सबसे ज्यादा 5 विधानसभाओं में रोड शो करेंगे।

- इसके अलावा, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चर्चित सीट बादामी में रोड शो और जनसभा करेंगे अमित शाह
- अमित शाह बादामी सीट पर रोड शो करेंगे। बता दें कि ये सीट ऐतिहासिक और राजनीतिक लिहाज से काफी अहम है। इस बार सीएम सिद्दारमैया दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें बादामी सीट पर सबकी निगाह टिकीं हैं। बादामी बागलकोट जिले में है। इसकी आबादी 2.78 लाख है। बादामी को पहले वतापी नाम से जाना जाता था। बादामी के गुफा मंदिर और किले देशभर में प्रसिद्ध हैं और यहां हर साल पर्यटक घूमने आते हैं।
- बादामी से भाजपा के सांसद और दलित नेता श्रीरामुलु से काफी उम्मीद है। श्रीरामुलु दलितों के बड़े नेता माने जाते हैं। भाजपा ने उन्हें सीएम सिद्दारमैया के खिलाफ उतारा है। 540 से 757 ईसवी तक बादामी चालुक्य वंश की राजधानी रही थी।

राहुल गांधी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
- बेंगलुरु में राहुल गांधी एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। राहुल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कहीं नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस के कामकाज का एक ब्यौरा पेश किया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के कामों की तुलना भाजपा की पूर्व सरकार के कामों से की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery