Sunday, 25th May 2025

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिये आयोग के निर्देशों से अपडेट रहेंनिर्वाचन अधिकारियों के पहले बैच की ट्रेनिंग प्रारंभ भोपाल

Thu, May 10, 2018 2:51 AM

मध्यप्रदेश विधानसभा के आगामी आम निर्वाचन के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, 230 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की ट्रेनिंग आज से भोपाल के आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में शुरू हुई। पहले बैच की ट्रेनिंग का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने किया। अधिकारियों के सात बैच की ट्रेनिंग 5 जुलाई तक चलेगी। श्री संदीप यादव ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों और नियमों से निरंतर अपडेट रहें। निर्वाचन अधिकारी जितने अपडेट रहेंगे, उतना ही कार्य को बेहतर और तत्परतापूर्वक कर सकेंगे। श्री यादव ने बताया कि ट्रेनिंग के साथ ही अब चुनावी मोड में आने का समय आ गया है। निर्वाचन अधिकारी पूरी निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के साथ लोकतंत्र के इस उत्सव को सम्पन्न करवा सकते हैं। निर्वाचन के दौरान एक छोटी गलती अथवा त्रुटि से पूरा चुनाव प्रभावित होता है। इसीलिये आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न करवाना अधिकारियों की महती जिम्मेदारी है। श्री यादव ने कहा कि किसी भी शिकायत पर निर्णय लेते समय आयोग द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णय या संदर्भ को भी ध्यान में रखें। अपने कार्यों में निष्पक्ष रहना ही नहीं, दिखना भी जरूरी है। ईवीएम के साथ वीवीपैट की जानकारी भी सूक्ष्मता से होनी चाहिये। चुनाव आयोग के निर्देशों से संबंधित जो पुस्तकें दी जायेंगी, उसका अध्ययन अवश्य किया जाये। ट्रेनिंग को पूरी गंभीरता से ले तथा जिलों में जाकर निर्वाचन के अन्य अमले को भी प्रशिक्षित करें। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल ने कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों को बेहतर संचालन के जरिये न सिर्फ शांतिपूर्वक बल्कि निष्पक्ष भी सम्पन्न करवायें। निर्वाचन प्रक्रिया से पूरी तरह वाकिफ रहकर आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य करें। पहले बैच की ट्रेनिंग में चुनाव आयोग के मास्टर-ट्रेनर/रिसोर्सपर्सन उत्तरप्रदेश के श्री दिनेशचंद्र सिंह, गुजरात के सैय्यद मुख्तार, म.प्र. की सुश्री रूही खान एवं श्री एस.एस. बघेल ने निर्वाचन अधिकारियों को अभ्यर्थियों की पात्रता एवं अपात्रता, नामांकन और स्क्रूटनी (जाँच) के संबंध में जानकारी दी। पहले बैच में लगभग 100 अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिनकी ट्रेनिंग 12 मई तक चलेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery