Saturday, 19th July 2025

2 लाख का जुर्माना भरने से बचने के लिए प्रेमिका को मार डाला

Wed, May 9, 2018 6:48 PM

भोपाल। आपस में प्रेम होने पर वह नाबालिग को लेकर भाग गया था, लेकिन पारदी समाज के लोगों ने लड़की का ढूंढ निकाला था। साथ ही पारदी पंचायत ने आरोपित को लड़की के पिता को दो लाख रुपए नकद देने का फरमान सुनाया था। इस जुर्माने से बचने के लिए आरोपित ने अपनी प्रेमिका को ही गला घोंटकर रास्ते से हमेशा के लिए हटा दिया। पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

निशातपुरा थाना प्रभारी सीएस रघुवंशी ने बताया कि 4 मई को संजीव नगर स्थित एक मकान से एक किशारी की सड़ी-गली लाश मिली थी। कपड़ों से उसकी पहचान गांधी नगर पारदी डेरा निवासी 15 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई थी। वह 12 अप्रैल से लापता थी। उसकी गुमशुदगी गांधी नगर थाने में दर्ज थी।

टॉवर लोकेशन से हुआ खुलासा

टीआई रघुवंशी ने बताया कि मृत किशोरी की पहचान होने के बाद उसके परिजनों ने बताया कि उन्हें इस मामले में परवेश पारदी पर शक है पुलिस ने उससे पूछताछ की,तो वह घटना में हाथ होने की बात से साफ मुकर गया। लेकिन उसके बयानों में बताई गई लोकेशन और उसके मोबाइल की टावर लोकेशन में अंतर पाया गया। घटना की तारीख में उसकी लोकेशन घटना स्थल के आसपास मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने किशोरी की हत्या करना कबूल कर लिया।

पंचायत के डर से भागता फिर रहा था

पुलिस के मुताबिक प्रेम होने के बाद परवेश ने मक्सी से किशोरी का अगवा कर लिया था। लेकिन समाज के लोगों ने बाद में हाटपीपल्या से लड़की को खुद बरामद कर लिया था। इस संबंध में पारदी समाज की पंचायत ने परवेश को किशोरी के पिता को 2 लाख रुपए देने का हुक्म दिया था। परवेश जुर्माना के डर से भागता फिर रहा था। जुर्माना से बचने के लिए उसने हत्या करने का फैसला कर लिया।

11 अप्रैल की सुबह सीसीटीवी में दिखी थी किशोरी

11 अप्रैल को किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ पन्नाी बीनने निकली थी। सुबह करीब 10.30 बजे वह बीना हुआ सामान करोंद में एक कबाड़ी की दुकान पर बेचने पहुंची थी। वहां लगे कैमरे में वह सुबह 10.40 मिनट तक दिखी भी थी। इसके बाद परवेश उसे बहला फुसला कर साथ ले गया था। उसकी छोटी बहन को सकुशल छोड़कर परवेश, किशोरी को एकांत में बने मकान में ले गया और गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery