Sunday, 25th May 2025

केदारनाथ में खराब मौसम के चलते हरीश रावत समेत सैकड़ों श्रद्धालु फंसे, 2 से 3 इंच बर्फबारी

Tue, May 8, 2018 9:38 PM

प्रशासन ने एहतियातन लिनचौली और भिम्बाली में केदारनाथ श्रद्धालुओं को रोका है। उनसे कहा है कि मौसम सुधरने तक इंतजार करें।

देहरादून.खराब मौसम और बर्फबारी के चलते मंगलवार को उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अस्थाई तौर पर रोकी गई। केदारनाथ और बद्रीनाथ में सैकड़ों श्रद्धालु फंसे हुए हैं। एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत की खबर है। केदारनाथ धाम में सोमवार रात से बर्फबारी हो रही है। यहां रास्ते में 2 से 3 इंच बर्फ जम चुकी है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत करीब 6 कांग्रेस नेता भी श्रद्धालुओं के साथ फंसे हुए हैं।

 

हेलिकॉप्टर भी लैंड नहीं हो पा रहा

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिलडियाल ने बताया कि खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा पर गए सैकड़ों श्रद्धालुओं को रास्ते में रोका गया है।

- इनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और स्थानीय विधायक मनोज रावत समेत करीब 6 कांग्रेस नेता शामिल हैं। अभी कांगेस नेताओं के वापस लाने के लिए यहां हेलिकॉप्टर लैंड कराना उचित नहीं है।

केदारपुरी में विकास कार्यों को परखने निकले रावत

- हरीश रावत ने रविवार को कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू की थी। यहां भगवान शिव के दर्शन के साथ उनका लक्ष्य केदारपुरी में विकास कार्यों को लेकर किए भाजपा सरकार के दावों को परखना भी है।

केदारनाथ धाम में फिलहाल 2 से 3 इंच बर्फबारी

- प्रशासन ने एहतियातन लिनचौली और भिम्बाली में श्रद्धालुओं को रोका है। उनसे कहा है कि मौसम सुधरने तक इंतजार करें। इसके बाद यात्रा फिर शुरू की जाएगी। केदारनाथ धाम में फिलहाल 2 से 3 इंच बर्फबारी हो चुकी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery