बढ़ती गर्मी के बावजूद प्यासे पक्षियों को बचाने का प्रयास जारी है सामाजिक संस्था दिव्य शक्ति एवं पर्यावरण प्रेमियों की पहल रंग ला रही
Tue, May 8, 2018 8:11 PM
रायगढ़. तपती गर्मी से पारा 43,44 डिग्री तक पहुंच रहा है और लोग इस गर्मी से बचने के लिए खासे हलाकान हैं दोपहर 12 बजे के बाद से सड़कें सुनी हो जाती है और ऐसे में बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए लोग लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल के साथ-साथ सेव फारेस्ट समिति के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल तथा युवक संघ के प्रमुख सुरेश गोयल ने अपने-अपने जरिए गायों तथा पशु पक्षियों के लिए बडी पहल करते हुए आम लोगों से बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए बडी अपील जारी की थी और इस अपील के जरिए सभी लोगों से यह आग्रह किया था कि सुबह अपने घरों के छतों के उपर पक्षियों के लिए पानी तथा दाना रखें ताकि गर्मियों के समय प्यासे व भूखे पक्षियों को बचाया जा सके। इतना ही नही इन समाज सेवियों ने समय-समय पर पानी रखने के लिए मिट्टी के बर्तन भी मुफ्त वितरित किए थे।
इस पहल के बाद रायगढ़ जिले सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लोगों ने अपने घरों के छतों के उपर गर्मी के समय पक्षियों के लिए पानी व दाना का इंतजाम किया है और इसी के चलते छतों पर आने वाले पक्षियों की संख्या भी बढ़ गई है। इस सेवा के बहाने उन सभी लोगों के चेहरे पर खुशियां भी देखने को मिल रही है कि उनकी छोटी से पहले से भूख व प्यास से तड़पते पक्षियों को नया जीवन मिल रहा है। चूंकि भारी गर्मी से इन पक्षियों के लिए तालाब व नदियों में पानी की कमी से भटकना पड़ता था इतना ही नही कई बार तो झुलसती गर्मी से पानी की कमी होनें से उनकी मौत भी हो जाती थी। अब दिव्य शक्ति की कविता बेरीवाल, सेव फारेस्ट के गोपाल अग्रवाल एवं युवक संघ के सुरेश गोयल की पहल से आम लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है। साथ ही साथ लोग खुद व खुद अपने घरों के छतों के उपर सुबह व शाम पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। बिना किसी तामझाम के दानवीर स्व. सेठ किरोड़ीमल की इस नगरी में रहने वाले इन तीनों समाजसेवियों की अनोखी पहल तारीफ भी लोग कर रहे हैं।
Comment Now