Friday, 23rd May 2025

अब बगैर WhatsApp ओपन किए होगी चैटिंग, यहां जानें तरीका

Tue, May 8, 2018 6:25 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। व्हाट्सएप ने अपने सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जोड़ा है। अब व्हाट्सएप पर चैटिंग करने के लिए इस ऐप को ओपन करना जरूरी नहीं होगा। जानिए इसी बारे में -

व्हाट्सएप ने नया डोमेन रजिस्टर करवाया है, जिसका नाम है ‘wa.me’। यह api.whatsapp.com के शॉर्ट लिंक के रूप में काम करता है। इस फीचर का यूज करने से पहले WhatsApp को वर्जन 2.18.138 से अपडेट करना होगा।

WhatsApp अपडेट करने के बाद यूजर्स को https://wa.me/(फोन नंबर) टाइप करना होगा। यह फोन नंबर उस शख्स को होगा, जिसके साथ सीधी चैटिंग करना चाहते हैं। यूआरएल अपने आप चैट विंडो पर ले जाएगा। यहां मैसेजिंग को चालू करते ही यूआरएल में दर्ज नंबर के साथ चैटिंग कर सकेंगे।

यदि यूजर कोई ऐसा मोबाइल नंबर दर्ज करता है जो व्हाट्सएप पर रजिस्टर नहीं है, तो यूआरएल मैसेज देगा “phone number shared via url is invalid” यानी यूआरएल के माध्यम से शेयर किया गया नंबर अमान्य है।

अब डिलीट फाइल्स को दोबारा कर सकेंगे डाउनलोड

व्हाट्सएप ने हाल ही में एक और सुविधा दी थी। वो थी - डिलीट की जा चुकी फाइल को दोबारा डाउनलोड करने की। मतलब यह कि अगर आपने डाउनलोड की हुई फाइल को डिलीट कर दिया है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स को डिलीट की हुई फाइल्स को सर्वर से दोबारा डाउनलोड करने की सुविधा देगा। इससे पहले जब यूजर किसी भी फाइल को डाउनलोड करते थे, तब व्हाट्सएप उस फाइल को अपने सर्वर से डिलीट कर देता था। लेकिन अब जब आप अपने फाइल को डाउनलोड भी करेंगे तो व्हाट्सएप इसे अपने सर्वर से डिलीट नहीं करेगा। इसके चलते यूजर डिलीट की हुई फाइल को वापस से सर्वर पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery