नरसिंहपुर । नरसिंहपुर में नर्मदा नदी में एक नाव पलटने से एक महिला की मौत हो गई और 4 बाइक नदी में डूब गई। नाव पलटने का हादसा केरपानी में हुआ। नाव पलटने से रायसेन जिले के करहैया गांव की रहने वाली 60 साल की लाड़ली पति नन्हेवीर ठाकुर की मौत हो गई। मृतका अपने किसी रिश्तेदार के यहां नर्मदा के किनारे स्थित गांव सागोनी गई हुई थी।
Comment Now