Friday, 23rd May 2025

मौसम विभाग ने दी छत्तीसगढ़ में गर्म हवा चलने की चेतावनी

Tue, May 8, 2018 6:16 PM

रायपुर

राजधानी रायपुर का पारा अधिकतम स्तर पर जा पहुंचा। सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। रायपुर 43 डिग्री, जबकि बिलासपुर 44.3 डिग्री रहा। गर्मी यहीं नहीं रुकने वाली मौसम विभाग का पूर्वानुमान यह भी है कि मंगलवार को रायपुर 44 डिग्री और बिलासपुर 45 डिग्री के करीब पहुंच सकता है। विभाग ने गर्म हवाएं (हीट वेव) चलने की चेतावनी जारी कर दी है यानी अब सतर्कता बरतने की जरूरत है।

बता दें कि गर्म हवाएं राजस्थान की तरफ से आगे बढ़ रही हैं। इन्हीं हवाओं की वजह से प्रदेश के हर जिले का तापमान चढ़ता जा रहा है। हालांकि दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी या बोछारें पड़ेंगी। हालांकि अच्छी खबर यह है कि 11 मई से पारा गिरना शुरू होगा, लेकिन तब तक सूर्य की तपिश तो बर्दाश्त करनी होगी।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की फिलहाल कोई संभावना नहीं है, हां कहीं स्थानीय प्रभावों से बादल घिर सकते हैं और बूंदाबांदी हो सकती है। सोमवार को दिनभर तपिश रही। गर्म हवाएं भी चलीं, इनके थपेड़े महसूस किए गए। अब तक चक्रवात और द्रोणिका ने बढ़ते पारे पर लगाम कस रखी है लेकिन ये भी अब समाप्ति की ओर हैं।एक द्रोणिका उत्तर और पश्चिम राजस्थान से केंद्रीय मध्यप्रदेश की तरफ 0.9 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है।

अफवाहों पर ध्यान न दें

एक एजेंसी ने प्रदेश का औसत तापमान 45 डिग्री होने का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि मौसम विभाग का कहना है कि यह सही नहीं है। इस पर ध्यान न दें, क्योंकि अंबिकापुर, जगदलपुर जैसे जिलों का पारा अभी भी 40 डिग्री नहीं पहुंचा है।

रविवार को प्रमुख शहरों का तापमान- माना 43.6, बिलासपुर 44.3, पेंड्रारोड 41.4, अंबिकापुर 39.3, जगदलपुर 37.1, दुर्ग 42.6, राजनांदगांव 42.8 डिग्री।

महादेवघाट के लक्ष्मण झूला किया गया बंद

भारत मौसम विभाग द्वारा आंधी-तूफान की चेतावनी 12 राज्यों में जारी की गई, छत्तीसगढ़ में नहीं। इसके बावजूद संभव है कि सुरक्षा के मद्देनजर महादेव घाट में बने लक्ष्‌ण झूले को बंद कर दिया गया है। पीएचइ ने नोटिस चस्पा किया है कि 7-8 मई को आंधी तूफान का अनुमान है इसलिए गार्डन और झूले में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है। यहां सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है ताकि कोई प्रवेश न कर सके।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery