नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अब तक खेले गए 39 मुकाबलों में कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखा चुके हैं। इनमें 2.2 करोड़ रुपये में बिके अंबाती रायुडू और 2 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बने क्रिस गेल भी शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल नीलामी के तीसरे यानी आखिरी दिन किंग्ल इलेवन पंजाब ने गेल के लिए उनके बेस प्राइस के बराबर ही बोली लगाई थी। आईपीएल में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि वे इस सीजन में फ्लाप रहे, लेकिन अन्य कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजीस ने अच्छी खासी रकम खर्च की, तो उन्होंने भी टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित किया। इनमें सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, शेन वाटसन और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ी हैं। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर का भी अब तक का प्रदर्शन शानदार है।
रायुडू ने 10 मैच में 423 तो गेल ने 6 मुकाबलों में बनाए 310 रन
- चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंबाती रायुडू को विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। रायुडू ने 10 मैच की 10 पारियों में 42.30 की औसत से 423 रन बनाए। रन बनाने वालों की सूची में वे टॉप पर हैं। उन्होंने 2 बार 50 से अधिक रन बनाए। 3 मैच को छोड़ दें उन्होंने किसी भी मैच मैं उन्होंने 32 से कम रन नहीं बनाए।
- क्रिस गेल ने इस सीजन में अब तक 6 मैच की 6 पारियों में 77.50 की औसत से 310 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया। इसके अलावा 3 फिफ्टी भी लगाई। उनका उच्चतम स्कोर 104* है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 और 2012 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
सूर्यकुमार के 10 मैच में 399 रन, 3.2 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था
- मुंबई इंडियंस ने सूर्य कुमार यादव को बल्लेबाज के रूप में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। सूर्यकुमार ने 10 मैच की 10 पारियों में 39.90 की औसत से 399 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं। 3 मैच को छोड़ दें तो उन्होंने किसी भी मैच में 34 से कम रन नहीं बनाए। सूर्यकुमार ने 4 फिफ्टी लगाईं हैं।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उमेश यादव को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उमेश ने 10 मैच में 38.1 ओवर गेंदबाजी की और 22.21 की औसत से 14 विकेट लिए। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में वे टॉप पर हैं।
- चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वाटसन को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। वाटसन ने 10 मैच की 10 पारियों में 1 शतक और 1 फिफ्टी की मदद से 328 रन बनाए। उन्होंने 25 ओवर गेंदबाजी कर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भी भेजा है।
- सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाज के रूप में सिद्धार्थ कौल को 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। सिद्धार्थ ने 10 मैच में 40 ओवर गेंदबाजी की और 282 रन दिए। उन्होंने 21.69 की औसत से 13 विकेट लिए। वे विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
- सनराइजर्स हैदराबाद ने अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान को खरीदने में 9 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च की थी। राशिद ने भी फ्रेंचाइजी के फैसले को सही ठहराते हुए 10 मैच में 22 रन की औसत से 13 विकेट झटके।
- दिल्ली डेयरडेविल्स ने ट्रेंट बोल्ट को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। बोल्ट ने 10 मैच में 36.5 ओवर गेंदबाजी की और 25.38 रन की औसत से 13 विकेट लिए। विकेट लेने वालों की सूची में वे छठे नंबर पर हैं।
हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शनः विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर; 169 रन भी बनाए
- मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हार्दिक ने 9 मैच में 27.4 ओवर गेंदबाजी की और 235 रन देकर 14 विकेट झटके। विकेट लेने वालों की सूची में वे दूसरे नंबर पर हैं।
- हार्दिक ने इसके अलावा 9 पारियों में 4 बार नॉटआउट रहते हुए 33.80 की औसत से 169 रन भी बनाए। उनके प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट निराश नहीं होगा।
धोनी ने इस सीजन में चेन्नई को 2 बार छक्का मारकर जिताया, 360 रन बनाए
- चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को 15 करोड़ में रिटेन किया था। चेन्नई इस समय अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। चेन्नई को इस स्थिति में पहुंचाने में धोनी ने भी अहम भूमिका निभाई। धोनी 5 बार छक्का मारकर टीम को जीत दिला चुके हैं। इसमें 2 बार इस सीजन में उन्होंने यह कारनामा किया है।
- धोनी ने अब तक 10 मैच में 6 बार नॉटआउट रहते हुए 90 की औसत से 360 रन बनाए हैं। आईपीएल के किसी एक सीजन में उन्होंने सर्वाधिक 461 रन (साल 2013 में) बनाए थे।
- धोनी ने इस सीजन में अब तक 27 छक्के लगाए। इससे पहले 2013 में उन्होंने सबसे ज्यादा 25 छक्के लगाए थे। वे आईपीएल में खिलाड़ियों को स्टंप करने के मामले में राबिन उथप्पा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। धोनी और उथप्पा ने आईपीएल में अब तक 32-32 खिलाड़ियों को स्टंप किया है।
- धोनी ने मई 2015 के बाद से अब तक 72 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से एक बार भी वे शून्य पर नहीं आउट हुए। हालांकि उनका लगातार 82 मैच में एक बार भी शून्य पर नहीं आउट होने का रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि उन्होंने अगस्त 2011 से सिंतबर 2014 के बीच हासिल की थी।
आरसीबी ने जीते सिर्फ 3 मैच, लेकिन कप्तान विराट ने 49.5 की औसत से रन बनाए
- विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इस सीजन में आरसीबी ने अब तक 10 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं। वह अंकतालिका में छठे नंबर पर है। हालांकि उसके कप्ताान विराट का अब तक निजी प्रदर्शन शानदार रहा है।
- विराट ने 10 मैच की 10 पारियों में 49.5 की औसत से 396 रन बनाए हैं। वे दो बार नॉटआउट रहे। उन्होंने इस दौरान 3 फिफ्टी लगाई। उनका उच्चतम स्कोर 92* रहा।
श्रेयस ने 50.14 तो रिषभ ने 39.30 की औसत से बनाए रन
- दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने दो युवा क्रिकेटरों श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
- श्रेयस ने 10 मैच की 10 पारियों में 50.14 की औसत से 351 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 93* रहा। उन्होंने 4 बार 50 से अधिक का स्कोर किया। रन बनाने वालों की सूची में वे 8वें नंबर पर हैं।
- रिषभ ने 10 मैच की 10 पारियों में 39.30 की औसत से 393 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 बार 50 से अधिक का स्कोर किया। उनका उच्चतम स्कोर 85 रहा। टॉप स्कोर की लिस्ट में वे 5वें नंबर पर हैं।
Comment Now