महिला और बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस को लोग उनकी बेबाक टिप्पणियों और खूबियों के लिए जानते है ।कभी वे बैल गाड़ी चलाती है तो कभी नवरात्रि में घासफूस की बनी कुटिया में रहती है । इतना ही नही बच्चों के साथ भी उन्हें उसी अंदाज में देखा जाता है । गत सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बुरहान पुर में लालबाग स्टेशन के प्रसिद्ध पराठा सेंटर में उन्हें हाथठेले पर पराठा और सब्जी खाते हुए देखा गया । उनका काफिला जब वहां से निकल रहा था अचानक उन्होंने उसे रुकवाया । इसी दौरान वे वाहन से उतरी और सीधे पराठा सेंटर पहुंची । अर्चना चिटनीस ने ठेले पर पराठा बनाने वाले से अपने लिए पराठा और सब्जी मांगी ।
Comment Now