Sunday, 25th May 2025

कर्नाटक: भाजपा के 37%, कांग्रेस के 27% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, कुल 35% करोड़पति

Mon, May 7, 2018 9:43 PM

  • कांग्रेस के प्रिय कृष्ण सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, उनकी कुल संपत्ति 1020 करोड़ है
  • निर्दलीय दिलीप कुमार सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं, हलफनामे में उनकी संपत्ति महज 1000 दिखाई गई है

 

नई दिल्ली/बेंगलुरु. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर आपराधिक आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक 2560 उम्मीदवारों में 15 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें भाजपा के 37% और कांग्रेस के 27% उम्मीदवार्स हैं। 883 यानी 35% उम्मीदवार करोड़पति हैं।

कुल कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में- 2655

कितने उम्मीदवारों का विश्लेषण हुआ- 2560

कितने उम्मीदवारों का विश्लेषण नहीं हुआ- 95 (इनकी जानकारी अधूरी थी या फिर सही ढंग से नहीं दी गई थी।)

मामले उम्मीदवार्स प्रतिशत
आपराधिक 391 15%
गंभीर अपराध 254 10%
हत्या 4 0.15%
हत्या का प्रयास 25 0.97%
महिलाओं के खिलाफ अपराध 23 0.89%

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

पार्टी आपराधिक मामले गंभीर मामले कुल उम्मीदवार
भाजपा 83 (37%) 58 (26%) 224
कांग्रेस 59 (27%) 32 (15%) 220
जेडीएस 51 (21%) 29 (15%) 199
जदयू 5 (20%) 3 (12%) 25
आप 5 (19%) 1 (4%) 27
निर्दलीय 108 (10%) 70 (6%) 1090

करोड़पति उम्मीदवार्स

पार्टी उम्मीदवार प्रतिशत
भाजपा 208 93%
कांग्रेस 207 94%
जेडीएस 154 77%
जेडीयू 13 52%
आप 9 33%
निर्दलीय 199 18%

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery