रायगढ़. स्व. लखीराम मेडिकल कालेज में अब जल्द ही विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरूआत होगी। चूंकि इस कॉलेज से पढ़ कर सौ एमबीबीएस डाक्टरों की पहली बैच निकल गई है। इतना ही नहीं एक साथ इतने डॉक्टर निकलने के बाद जिले में न तो डॉक्टरों की कमी रहेगी और न ही अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होगी। ओडि़सा रोड स्थित स्व. लखीराम मेडिकल कालेज को बने 4 साल का लंबा वक्त बीत चुका है और प्रारंभ से शिक्षा ग्रहण करने वाले डॉक्टरों की एक टीम ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। उनकी पढ़ाई पूरी होनें के बाद ये डाक्टर अब अस्पतालों में अपनी सेवाएं देंगे। इतना ही नहीं नए डाक्टरों के आने से हर मर्ज का इलाज करने के लिए भी उनके वरिष्ठ डॉक्टर तैयार हैं।
मरीजों को होगा बेहतर इलाज
लखीराम मेडिकल कालेज प्रभारी डॉ आर.के. मिंज का कहना है कि छत्तीसगढ़ का सबसे बेहतर मेडिकल कालेज लखीराम मेडिकल कालेज का होगा। चूंकि कम समय में इस कालेज में डाक्टरों की टीम तैयार हुई है। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दी गई सुविधाओं से यहां आने वाले मरीजों का भी बेहतर से बेहतर इलाज करने की तैयारी हो चुकी है।
Comment Now