Thursday, 22nd May 2025

राशिफल 7 मई : मिलेगी सक्सेस, बनेगी रहेगी एनर्जी

Mon, May 7, 2018 6:41 PM

जानिए 07 मई, सोमवार का राशिफल...

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): मेहनत के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। व्‍यर्थ खर्च पर नियंत्रण रखें। व्‍यापारिक रुकावटें दूर होंगी। जीवनसाथी से सामंजस्‍य बना रहेगा। नया वाहन क्रय कर सकते हैं।

TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): ऊर्जा व उत्‍साह से परिपूर्ण रहेंगे। संपर्कों के जरिए प्रगति के नए अवसर मिलेंगे। पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने के आसार हैं। व्‍यापार में फायदा मिलेगा। संतान आपके कहने में रहेगी। यात्रा शुभ।

GEMINI (21 मई – 20 जून): राज की बातें जीवनसाथी से साझा करेंगे । व्‍यक्तिगत स्‍वार्थ हावी हो सकता है। सेहत संबंधी समस्‍याएं बढ़ सकती है। व्‍यापार व नौकरी में अड़चनें आ सकती हैं। लॉटरी, निवेश से लाभ प्राप्‍त हो सकता है।

CANCER (21 जून – 22 जुलाई): आय बढ़ने के साथ तनाव में कमी आएगी। संतान की शिक्षा संबंधी उलझनें दूर होंगी। बेरोजगारों को रोजगार के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे। पारिवारिक जिम्‍मेदारी पूर्ण करेंगे। स्‍वादिष्‍ट भाेजन का आनंद लेंगे। 

LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): सभी कार्यों में सफलता का समाचार ऊर्जा प्रदान करेगा। सामाजिक गतिविधियों में लगे रहेंगे। कार्यस्‍थल पर समस्‍याओं का निपटारा होगा। संतान आपके विचारों के अनुकूल रहेगी। निवेश सोच समझकर करें।

VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में समय व्‍यतीत होगा। आपका व्‍यवहार प्रशंसा के काबिल रहेगा। परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। वाहन क्रय करने की योजना बनेगी। सेहत अच्‍छी रहेगी।

LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): शारीरिक कमजोरी कार्य को प्रभावित कर सकती है। खर्च की अधिकता रहेगी। परिवार में किसी से मनमुटाव हो सकता है। मित्रों की सलाह काम आएगी। यात्रा सुखद रहेगी। धर्म कर्म के प्रति आस्‍था बढ़ेगी।

SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): अधूरे रिश्‍ते की फि‍र से शुरुआत होगी। नए उल्‍लास व उमंग के साथ सभी कार्य पूर्ण करेंगे। परिवार में बड़ों का स्‍नेह व विश्‍वास प्राप्‍त होगा। मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य कमजोर रहेगा।

SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): मित्रों के साथ कुछ गलतफहमी हो सकती है। कारोबार में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी। परिवार में हर्ष उल्‍लास का वातावरण रहेगा। नौकरीपेशा वर्ग में उत्‍साह बना रहेगा। नया वाहन खरीद सकते हैं।

CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): माता पिता की ओर से महंगा तोहफा मिलने से प्रसन्‍नता रहेगी। कोई करीबी मित्र धोखा दे सकता है। जल्‍दबाजी में कोई निर्णय न लें।

AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): पारिवारिक जिम्‍मेदारी पूर्ण नहीं होने से तनाव झेलना पड़ सकता है। खानपान में सावधानी रखें तो बेहतर होगा। अपनी बुरी आदतों में सुधार करें। महिला मित्र से कार्यों में विशेष मदद प्राप्‍त होगी।

PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): दिन आतिथ्‍य सत्‍कार में बीतेगा। कारोबार में आशानुरुप सफलता व फायदा मिलेगा। थकान की वजह से अस्‍वस्‍थ महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों में ताजगी रहेगी। छोटी मोटी यात्रा करना पड़ सकती है। निवेश लाभदायक।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery