सेंधवा। जनपद की ग्राम पंचायत जुलवानिया में रविवार देर रात अज्ञात कराणों से आग की वजह से 7 मकान जलकर खाक हो गए। हादसे में 30 पशुओं की मौत हो गई है। घटना में घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
अचानक आग कैसे लगी यह कोई समझ नहीं पाया और सभी ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब खत्म हो गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Comment Now