Friday, 23rd May 2025

Box Office पर Avengers का जलवा, टूटने वाला है 'The Jungle Book' का रिकॉर्ड

Mon, May 7, 2018 5:37 PM

मुंबई। भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर हॉलीवुड फ़िल्म Avengers Infinity War ने जो धमाकेदार शुरुआत की, उसका जलवा अभी भी कायम है। नई रिलीज़ के बावजूद एवेंजर्स सिनेमाघरों में अपनी ज़बर्दस्त पकड़ बनाए हुए है और अब 200 करोड़ क्लब की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रही है।

अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने दुनिया के साथ भारत में भी अपनी धाक जमाकर रखी है। फ़िल्म रुकने का नाम ही नहीं ले रही।

आलम ये है कि नई बॉलीवुड रिलीज़ भी इसके सामने टिक नहीं पा रही हैं। गुज़रे शुक्रवार (4 मई) को अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में प्रवेश कर गई। फ़िल्म ने दूसरे हफ़्ते के पहले दिन 7.17 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि 5 मई को ये आंकड़ा 10.53 करोड़ पर पहुंच गया। रिलीज़ के नौ दिनों में फ़िल्म 174.34 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। यानी 200 करोड़ क्लब से महज़ 25.66 करोड़ दूर है। दूसरे हफ़्ते के ख़त्म होते-होते अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर भारत में 200 करोड़ वाली पहली हॉलीवुड फ़िल्म बन सकती है। भारत में सबसे अधिक कमाने वाली फ़िल्म का रिकॉर्ड द जंगल बुक के नाम है, जिसने 183 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफ़िस पर किया।

अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ये रिकॉर्ड जल्द तोड़ देगी। (टॉप 10 हॉलीवुड फ़िल्मों की लिस्ट नीचे दी गयी है)।

बता दें कि भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड भी अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर के ही नाम है, जिसने 31.30 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इससे पहले देश में सबसे अधिक ओपनिंग का रिकॉर्ड 2017 में आई द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस के नाम था, जिसने पहले दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो इन्फिनिटी वॉर के आस-पास भी नहीं है।

'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' से पहले 2018 में तीन हॉलीवुड फ़िल्में आ चुकी हैं- द पोस्ट, ब्लैक पैंथर और रैंपेज। इनमें सिर्फ़ 'ब्लैक पैंथर' की ओपनिंग अच्छी रही, जिसने पहले दिन 5.60 करोड़ का कलेक्शन किया।

इन्फिनिटी वॉर देश में 2000 से ज़्यादा स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी है, जिसमें से 50 फीसद स्क्रींस हिंदी, तेलुगु और तमिल में डब फ़िल्मों को दी गई हैं। फ़िल्म को लेकर पूरे देश में समान रूप से ज़बर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर के लिए दीवानगी को देखते हुए रिलीज़ से पांच दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थीं।

बाग़ी 2 को पीछे छोड़ा - 

अब अगर बॉलीवुड से मुक़ाबले की बात करें तो इस साल सबसे बड़ी फ़िल्म पद्मावत है, जिसने 300 करोड़ से अधिक जमा किए थे, जबकि दूसरे नंबर पर टाइगर श्रॉफ़ की बाग़ी 2 है, जिसका कलेक्शन 155.65 करोड़ है। ज़ाहिर है कि बाग़ी 2 को पीछे धकेलकर इन्फिनिटी वॉर अब इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है।

भारत में रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड फ़िल्मों की कमाई के आधार पर अगर Top 10 Hollywood Movies In India की लिस्ट तैयार करें तो वो इस प्रकार आती है - 

10. लाइफ़ ऑफ़ पाई- 88 करोड़

9. द अमेज़िंग स्पायडरमैन- 96 करोड़

8. स्पायडरमैन 3- 100 करोड़

7. 2012- 102 करोड़

6. अवेंजर्स- एज ऑफ़ अल्ट्रॉन- 111 करोड़

5. जुरासिक वर्ल्ड- 152 करोड़

4. अवतार- 145 करोड़

3. फ्यूरियस 7- 172 करोड़

2. अवेंजर्स- इन्फिनिटी वॉर- 174.34 करोड़

1. जंगल बुक- 183 करोड़

ज़ाहिर है कि इस सूची में अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर दूसरे स्थान पर आ चुकी है।

यह है फिल्म में खास बात - 

अवेंजर्स- इन्फिनिटी वॉर, अवेंजर्स सीरीज़ की अगली फ़िल्म है, मगर ख़ास बात ये है कि इस फ़िल्म में मारवल कॉमिक्स के जितने भी सुपर हीरोज़ हैं, सभी इकट्ठा हो गए हैं। अवेंजर्स की टीम इस बार गार्जिंयस ऑफ़ गैलेक्सी के साथ मिलकर थैनोस को रोकने की कोशिश करेगी, जो इन्फिनिटी स्टोंस जमा करने की कोशिश में जुटा है। दो इन्फिनिटी स्टोंस धरती पर हैं। एक डॉक्टर स्ट्रैंजर के पास है, जबकि दूसरा विज़न के पास। इन्फिनिटी वॉर को एंथनी रुसो ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में आयरनमैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ), हल्क (मार्क रफेलो), कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस), स्टार-लॉर्ड (क्रिस प्रैट), डॉ. स्ट्रेंज (बेनेडिक्ट कंबरबैच), ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहेनसन), स्पाइडरमैन (टॉम हौलेंड) और ब्लैक पैंथर (चैडविक बोज़मन) समेत 19 सुपर हीरोज़ हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery