Sunday, 25th May 2025

राज्य के 10 जिलों के सभी घर बिजली से जुड़ेसौभाग्य योजना से 13 लाख 81 हजार से अधिक घरों में पहुँची बिजली 

Mon, May 7, 2018 12:43 AM

मध्यप्रदेश में सौभाग्य योजना में अब तक 10 जिलों आगर-मालवा, मंदसौर, इंदौर, खण्डवा, नीमच देवास, रतलाम, हरदा, अशोकनगर और उज्जैन में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर सभी घर रौशन कर दिए गए हैं। योजना में अब तक 13 लाख 81 हजार 331 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। शेष घरों को अक्टूबर 2018 तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो वर्षो से रोशनी से वंचित थे।

अब तक पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने के लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 56 हजार 466 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र कंपनी ने क्षेत्र के 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 5 लाख 99 हजार 657 घरों को रोशन किया है। पश्चिम क्षेत्र कंपनी द्वारा अक्टूबर तक क्षेत्र के 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 851 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 25 हजार 208 घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में और 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को नि:शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रुपए की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery