भोपाल| बोर्ड परीक्षा के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है, जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी होगा| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) का 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का काम पूरा कर लिया है, नतीजे 14 मई को मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच घोषित किए जाएंगे। यह लगातार दूसरा मौका है जब 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी हो रहा है। पिछले साल मई के दूसरे सप्ताह यानी 12 मई को नतीजे जारी हो गए थे। रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www. mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
Comment Now