Thursday, 22nd May 2025

शनिवार राशिफल: जोखिम और जल्दबाजी से बचें, बढ़ सकती हैं 6 राशियों की मुश्किलें

Sat, May 5, 2018 7:52 PM

मई का पहला शनिवार 6 राशियों के लिए ठीक नहीं है। विषयोग बनने से वृष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा इन राशियों के बिजनेस करने वाले लोग जोखिमभरे निवेश कर के फंस सकते हैं। सितारों की अशुभ स्थिति के कारण विवाद होने की संभावना बन रही है। वहीं नौकरीपेशा लोग जल्दबाजी में गलत फैसले ले सकते हैं। जिससे धन हानि होने की संभावना है। इनके अलावा इसके अलावा 2 शुभ योग बनने के कारण अन्य 6 राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

पढ़ें राशिफल और उपाय -

मेष - पॉजिटिव - निवेश का कोई ऐसा ऑफर मिल सकता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा। ऑफिस में एक्स्ट्रा वेतन के लिए एक्स्ट्रा काम भी करेंगे। आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी। कुछ लोगों का ध्यान आप पर रहेगा। रचनात्मक कामों और नए विचारों के लिहाज से समय बहुत अच्छा है। किसी अनजाने सहयोग से काम पूरे हो जाएंगे। पैसों से जुड़ा आपने जो फैसला लिया था उसके सुखद परिणाम मिल सकते हैं। कोई भी फैसला सोच समझ कर लें। कोई बड़ा फैसला भी लेना पड़ सकता है।
नेगेटिव - लापरवाही से किए गए कामों में भी नुकसान होने की संभावना है। कन्या राशि वाले लोग बिना सोचे-समझे कोई काम शुरू न करें। जोश में आकर किसी से कोई वादा भी न करें। आज आप खुद अपने ही विचारों में उलझ सकते हैं। वाणी पर संयम रखें। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

क्या करें -पूर्व दिशा में घी का दीपक लगाएं।
 

 

लव-आप और पार्टनर खुश-मिजाज रहेंगे और खुशी-खुशी दिन बिताएंगे। दोस्त मिलेंगे और सब कुछ अच्छा रहेगा। 

करियर- कार्यक्षेत्र में मतभेद के कारण आप थोड़े परेशान रहेंगे। पैसों से जुड़ा फायदा होगा। जूनियर स्टाफ के साथ भी कहा-सुनी भी हो सकती है। करियर के लिहाज से मेहनत करवाने वाला दिन रहेगा। स्टूडेंट्स छोटी-सी बात के कारण परेशान भी रहेंगे।

हेल्थ-सेहत सामान्य रहेगी। आराम करने के लिए समय निकालना पड़ेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery