Friday, 23rd May 2025

23 IAS की ट्रांसफर लिस्ट जारी, गुलशन बने आयुक्त नगरीय प्रशासन, त्रिपाठी का तबादला निरस्त, बिजली कंपनी में बने रहेंगे

Sat, May 5, 2018 7:38 PM

सूची में 2012 एवं 2014 बैच के 14 अफसरों को एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदस्थ किया गया है।

भोपाल।राज्य शासन ने शनिवार को एक बार फिर से प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है। सूची में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल का नाम भी है। अग्रवाल की जगह अब आयुक्त नगरीय प्रशासन का कार्यभार जबलपुर संभागायुक्त गुलशन बामरा को सौंपा गया है। वहीं सागर संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी अब जबलपुर संभागायुक्त होंगे। तबादला सूची में एक बड़ा फेरबदल भी देखने को मिला है। हाल ही में पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी इंदौर से हटाकर आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ किए गए आकाश त्रिपाठी का तबादला निरस्त कर दिया गया है। त्रिपाठी फिलहाल बिजली कंपनी में ही बने रहेंगे। सूची में 2012 एवं 2014 बैच के 14 अफसरों को एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदस्थ किया गया है।

सूची में ये नाम शामिल

 

नाम वर्तमान नया दायित्व
नीरज मंडलोई आयुक्त उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव खनिज

गुलशन बामरा

संभागायुक्त जबलपुर आयुक्त नगरीय प्रशासन
शोभित जैन श्रम आयुक्त इंदौर सचिव स्कूल शिक्षा
मनोहर लाल दुबे सचिव खनिज विभाग संभागायुक्त सागर
आशुतोष अवस्थी

संभाायुक्त सागर

संभागायुक्त जबलपुर
अशोक भार्गव सचिव स्कूल शिक्षा आयुक्त महिला एवं बाल
राजेश बहुुगुणा

अपर आयुक्त वाणिज्यिक

श्रम आयुक्त इंदौर
शिवपाल एडीएम सिंगरौली उप सचिव ओबीसी विभाग

पंकज जैन

जिपं सीईओ मंदसौर जिपं सीईओ विदिशा

बक्की कार्तिकेयन

जिपं सीईओ बड़वानी संचालक आईसीडीएस

दीपक आर्य

जिपं सीईओ विदिशा एडीएम उज्जैन

अवि प्रसाद ​

एसडीएम खरगौन

जिपं सीईओ सीधी

आशीष वशिष्ठ

एसडीएम छतरपुर जिपं सीईओ उमरिया

तन्वी हुड्डा

एसडीएम राजगढ़ एडीएम सागर

रिशव गुप्ता

एसडीएम सतना जिपं सीईओ राजगढ़

आदित्य सिंह

एसडीएम टीकमगढ़ जिपं सीईओ मंदसौर

अंकित अस्थाना

एसडीएम शिवपुरी जिपं सीईओ बड़वानी

नेहा मीना

एसडीएम देवास जिपं सीईओ इंदौर

अरुण विश्वकर्मा

एसडीएम रीवा जिपं सीईओ सीहोर

ऋजु बाफना

एसडीएम बड़वानी जिपं सीईओ सिंगरौली

भव्या मित्तल

एसडीएम सतना एडीएम राजगढ़

क्षितिज सिंघल

एसडीएम दतिया जिपं सीईओ बैतूल

सलोनी सिडाना

एसडीएम छतरपुर जिपं सीईओ अनूपपुर

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery