Friday, 23rd May 2025

आईपीएल 11: सबसे महंगे बिके स्टोक्स-जयदेव फ्लॉप; महज 20 लाख में खरीदे गए मयंक विकेट लेने में दूसरे नंबर पर

Sat, May 5, 2018 7:33 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अब तक 34 मैच हो चुके हैं। 5 टीमें 9-9 और 3 टीमें 8-8 मैच खेल चुकी हैं।

  • सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ीःराजस्थान रॉयल्स के बेंजामिन स्टोक्स, कीमत 12.5 करोड़ रुपए
  • सबसे महंगा भारतीय खिलाड़ीःराजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनादकट, कीमत 11.5 करोड़ रुपए
  • सबसे महंगा अनकैप्ड भारतीयःमुंबई इंडियंस के कुणाल पांड्या, कीमत 8.80 करोड़ रुपए

 

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 34 मैच हो चुके हैं। 5 टीमें 9-9 और 3 टीमें 8-8 मैच खेल चुकी हैं। लेकिन, अब तक के मैचों में एक बात सामने आ रही है कि इस टूर्नामेंट में महंगे बिके खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इस लिस्ट में बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, मनीष पांडेय, लोकेश राहुल, ग्लेन मैक्सवेल और क्रुणाल पांड्या का नाम शामिल है। स्टोक्स ने 8 मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया है। इन सभी को 9 करोड़ से 12.5 करोड़ में खरीदा गया। उधर, सिर्फ 20 लाख के खिलाड़ी मुंबई के मयंक मार्कंडे बेहतरीन खेल रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट के बाद मयंक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

आईपीएल-11 में कुल 169 खिलाड़ियों की बोली लगी, इनमें 113 भारतीय और 56 विदेशी

1) बेंजामिन स्टोक्स:बेन का इस सीजन में न तो उनका बल्ला चला और न ही गेंदबाजी में वह बेहतर कर पाएं। स्टोक्स ने 8 मैच की 8 पारियों में 18.50 की औसत से कुल 148 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में तो उनकी हालत और भी खराब रही। उन्होंने 8 मैच में 20 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान 106 रन दिए और महज एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में सफल हो सके।

- उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने बतौर ऑलराउंडर 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

2) जयदेव उनादकट:अब तक के उनके प्रदर्शन को देखकर यही लगता है कि उन पर खर्च की गई राशि बेकार ही गई। उनादकट ने 8 मैच में 270 रन देकर महज 7 विकेट लिए हैं। जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैच में 24 विकेट लिए थे।

- राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

3) मनीष पांडेय: मनीष टीम की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने 8 मैच की 7 पारियों में 26.33 की औसत से महज 158 रन बनाए। उन्होंने दो पारियों (57* और 54) को छोड़कर 16, 16, 0, 4, और 11 रन ही बनाए।

- सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष को खरीदने में 11 करोड़ रुपए खर्च किए।

4) लोकेश राहुल:लोकेश ने 8 मैच की 8 पारियों में 36.50 की औसत से 292 रन बनाए हैं। लोकेश सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 12वें स्थान पर हैं। उनके प्रदर्शन को औसत तो कहा जा सकता है, लेकिन असाधारण नहीं।

- किंग्स इलेवन पंजाब ने लोकेश राहुल को 11 करोड़ रुपये में एक बैट्समैन के रूप में खरीदा था।

5) ग्लेन मैक्सवेल: दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक ऑलराउंडर के रूप में ग्लेन मैक्सवेल को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि अब तक के मुकाबलों में वे न तो बल्लेबाज और न ही गेंदबाज के रूप में मैच विनिंग प्रदर्शन कर सके हैं। मैक्सवेल ने 8 मैच की 8 पारियों में 16.37 की औसत से 131 रन बनाए हैं। वहीं सिर्फ 5 विकेट लिए हैं।

6) क्रुणाल पांड्या:क्रुणाल का अब तक प्रदर्शन साधारण ही है। उन्होंने 8 मैच की 7 पारियों में 1 बार नॉटआउट रहते हुए 136 रन बनाए हैं। उनका अधिकतम स्कोर 41* है। कुणाल ने 8 मैच में 23 ओवर गेंदबाजी की और 162 रन देकर 8 विकेट चटकाए।

- मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्या को 8.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।

कम कीमत वाले खूब चले, मयंक और पृथ्वी आगे

1) मयंक मार्कंडे:मुंबई इंडियंस ने महज 20 लाख रुपये में मयंक मार्कंडे को एक गेंदबाज के रूप में खरीदा था। तब शायद ही टीम प्रबंधन ने सोचा होगा कि यह गेंदबाज अपनी कीमत से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन मयंक ने 9 मैच में 29 ओवर गेंदबाजी की और 230 रन देकर 12 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने एक विकेट के लिए औसतन 19.16 रन खर्च किए।
- सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची मे मयंक दूसरे नंबर पर हैं। शीर्ष पर काबिज ट्रेंट बोल्ट को भी दिल्ली ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। बोल्ट ने 9 मैच में 32.5 ओवर गेंदबाजी कर 13 विकेट लिए हैं। उनके प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट निश्चित रूप से खुश होगा।

2) पृथ्वी शॉ:दिल्ली डेयरडेविल्स ने पृथ्वी शॉ को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें शुरू के मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि जब मौका मिला तो उन्होंने साबित कर दिया कि उनके ऊपर खर्च की गई राशि बेकार नहीं गई है। 
- पृथ्वी ने 4 मैच 4 पारियों में 35 की औसत से 140 रन बनाए हैं। इसमें 104 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए। पृथ्वी ने अब तक 17 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।

3) दीपक चाहर:चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर को 80 लाख रुपये में खरीदा था। दीपक ने भी अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया। हालांकि हैमस्ट्रिंग (घुटने के पीछे की नस) में खिंचाव आने के कारण अब वे इस सीजन (आईपीएल) में शायद ही खेल पाएं। 
- दीपक को 7 मैच में 19.1 ओवर गेंदबाजी करने को मिली। इस दौरान उन्होंने 25.5 की औसत से 153 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

टॉप-5 बल्लेबाज:

-अब तक 34 मैच खेले गए हैं।

खिलाड़ी मैच पारी नॉटआउट रन उच्चतम औसत फिफ्टी 4s 6s
अंबाती रायुडू 9 9 0 391 82 43.44 2 36 20
रिषभ पंत 9 9 0 375 85 41.66 3 40 20
विराट कोहली 8 8 2 349 92* 58.16 3 31 12
सूर्यकुमार यादव 9 9 0 340 72 37.77 3 38 10
महेंद्र सिंह धोनी 9 9 5 329 79* 82.25 3 18 24

टॉप-5 गेंदबाज:

खिलाड़ी मैच पारी ओवर रन दिए विकेट लिए औसत 4 विकेट
ट्रेंट बोल्ट 9 9 32.5 300 13 23.07 0
मयंक मार्कंडे 9 9 29 230 12 19.16 1
हार्दिक पांड्या 8 8 23.4 216 12 18.00 0
सिद्धार्थ कौल 8 8 32 220 11 20.00 0
उमेश यादव 8 8 31.1 260 11 23.63 0

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery