Saturday, 24th May 2025

अमेरिका में फायरिंग: भारतीय इंजीनियर के हत्यारे को 78 साल की जेल, 100 की उम्र तक पैरोल नहीं

Sat, May 5, 2018 7:25 PM

श्रीनिवास की पत्नी सुनयना दुमाला ने अमेरिका में रहकर यह लड़ाई लड़ी।

  • 22 फरवरी 2017 को सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की कंसास के बार में हत्या कर दी गई थी
  • दोषी करार दिए गए पूर्व नेवी अफसर ने नस्ली टिप्पणी भी की थी

 

कंसास. अमेरिकी कोर्ट ने भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला (32) की हत्या के दोषी पूर्व अमेरिकी नेवी अफसर एडम पुरिन्टन (52) को उम्रकैद की सजा सुनाई है। पुरिन्टन को 78 साल जेल में रहना होगा। उसे 100 साल का होने तक पैरोल भी नहीं मिलेगी। इससे पहले कोर्ट ने मार्च में पुरिन्टन दोषी माना था। बता दें कि पिछले साल 22 फरवरी को ओलाथे के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल बार में मामूली विवाद के बाद एडम ने श्रीनिवास पर फायरिंग की थी। बाद में श्रीनिवास की मौत हो गई। उनके दोस्त आलोक मदसानी जख्मी हो गए थे।

फर्स्ट डिग्री मर्डर का दोषी

- कोर्ट ने पुरिन्टन को श्रीनिवास के फर्स्ट डिग्री मर्डर का दोषी पाया।

- श्रीनिवास की पत्नी सुनयना दुमाला ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि फैसले से मेरे पति वापस नहीं आएंगे लेकिन इससे ये संदेश जरूर जाएगा कि नफरत को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जाएगा।

- "मैं डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस और ओलाथे पुलिस को धन्यवाद देती हूं। उन्हीं की कोशिशों से मुझे न्याय मिला।"

तीन प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा था?
1) घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया, "पुरिन्टन दोनों भारतीयों पर नस्ली कमेंट करता रहा। साथ ही कहा कि वे अमेरिका से ताल्लुक नहीं रखते।"
2) मदसानी ने बताया, "मैं मैनेजर के पास गया और इस बात की शिकायत की। इसके बाद आरोपी को बार से बाहर निकाल दिया गया।"
3) एक अफसर के मुताबिक, "थोड़ी देर बाद पुरिन्टन बाहर से वापस आया और दो भारतीयों पर गोलियां चलाईं। 24 साल के इयान ग्रिलट नाम के शख्स ने दोनों भारतीयों को बचाने की कोशिश भी की। इसमें वह खुद भी घायल हो गए।"

क्या हुआ था 22 फरवरी की रात?
- श्रीनिवास और आलोक मदसानी ओलाथे में जीपीएस बनाने वाली कंपनी गार्मिन के एविएशन विंग में काम करते थे। 
- 22 फरवरी की रात वे ओलाथे के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल बार में थे। तभी यूएस नेवी से रिटायर्ड एडम पुरिन्टन उनसे उलझ गया। 
- एडम नस्ली टिप्पणी करने लगा। उसने दोनों को आतंकी कहा। बोला कि मेरे देश से निकल जाओ। तुम मेरे देश में क्यों आए हो? तुम हमसे बेहतर कैसे हो? 
- बहस के बाद एडम को बार से निकाल दिया गया। थोड़ी ही देर में वह गन लेकर लौटा और दोनों पर गोली चला दी। इसमें श्रीनिवास की मौत हो गई और मदसानी जख्मी हो गए।
- इसके पांच घंटे बाद एडम दूसरी बार में शराब पीने पहुंचा। वहां उसने लोगों को बताया कि वह मिडल-ईस्ट के दो लोगों को मारकर आया है और छुपने की जगह चाहिए। बार टेंडर ने पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery