Saturday, 6th September 2025

बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 35038 पर

Fri, May 4, 2018 6:33 PM

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 64 अंक की गिरावट के साथ 35038 के स्तर पर और निफ्टी 32 अंक की बढ़त केसाथ 10712 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.22 फीसद और स्मॉलकैप में 0.36 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल - 

वैश्विक बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 22472.78 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.12 फीसद की कमजोरी के साथ 3097 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.37 फीसद की कमजोरी के साथ 30200 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.70 फीसद की कमजोरी के साथ 2469 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते सत्र अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 23930 के स्तर पर, एसएंडपी 0.23 फीसद की कमजोरी के साथ 2629 के स्तर पर और नैस्डैक 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 7088 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

IT शेयर्स में बिकवाली - 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी शेयर्स में देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.16 फीसद), ऑटो (0.41 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.09 फीसद), एफएमसीजी (0.08 फीसद), आईटी (0.95 फीसद), मेटल (0.03 फीसद) और फार्मा (0.34 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

टेक महिंद्रा टॉप लूजर - 

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 16 हरे निशान में और 34 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ल्यूपिन और ओएनजीसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट टेक महिंद्रा, एशियन पेंट, इंफोसिस, विप्रो और इंफ्राटेल के शेयर्स में है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery