Friday, 23rd May 2025

इंग्लैंड दौरे से पहले सरे के लिए खेलेंगे विराट कोहली, पक्की हुई डील

Fri, May 4, 2018 6:18 PM

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले जून में इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए खेलेंगे। खुद सरे काउंटी टीम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी दी है।

इससे अब ये तय हो गया कि कोहली 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

काउंटी टीम सरे ने कोहली के जून के पूरे महीने में काउंटी क्रिकेट खेलने की बात कही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशर के लिए खेल रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ससेक्स के लिए खेल रहे हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम बल्लेबाज विराट कोहली सरे के यॉर्कशर के खिलाफ होने वाले मुकाबले तक टीम के साथ रहेंगे।

कोहली एक जून को केंट के खिलाफ बेकहेनहम में होने वाले मैच में सरे की तरफ से डेब्यू करेंगे। सरे के क्रिकेट डायरेक्टर एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि, "हम कोहली को जून महीने के लिए साइन करने के बाद काफी उत्साहित हैं। कोहली के साथ खेलने और प्रैक्टिस करने से हमारे खिलाड़ियों को काफी सीखने को मिलेगा।"

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 53.40 की औसत से 5554 रन बनाए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक 9588 रन बनाए हैं। हालांकि इंग्लैंड में कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं बोला है। कम से कम भारतीय टीम के पिछले इंग्लैंड दौरे में तो कोहली का बल्ला खामोश ही रहा था। इंग्लैंड में खेली दस पारियों में कोहली ने सिर्फ 134 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 3 जुलाई को होने वाले टी20 मैच से होगी। भारत इस दौरे पर तीन टी20 मैच, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलेगा। पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से बर्मिंगम में खेला जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery