Saturday, 24th May 2025

कश्मीर में मानवाधिकार हनन चिंताजनक: पाक; भारत ने कहा- ये एजेंडे से भटका रहे हैं

Fri, May 4, 2018 5:54 PM

संयुक्त राष्ट्र.पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया। पाकिस्तान के राजनयिक मसूद अनवर ने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के लिए चिंता का विषय है। उधर, भारत ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सूचना समिति को भटकाने की कोशिश कर रहा है।बता दें कि पिछले साल यूएन में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने एक जख्मी लड़की की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया था कि उसकी ये हालत कश्मीर में पैलेट गन से हमले के कारण हुई है। हालांकि बाद में तस्वीर गाजा हमले में घायल एक लड़की की निकली।

 

हम चरमपंथ से लड़ने के लिए एकजुट- पाक

- कमेटी ऑन इन्फर्मेशन के सेशन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के डेलिगेट मसूद अनवर ने आरोप लगाया, "कश्मीर के लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिस दुनिया में हम रह रहे हैं वह विवादों और झगड़ों से घिरी है, हालांकि हम आतंकवाद और चरमपंथ से लड़ने के लिए एकजुट हैं और इस विचारधारा का विरोध करना जरूरी है। संयुक्त राष्ट्र का जनसंपर्क विभाग तनाव खत्म करने और सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने में अहम भूमिक निभा सकता है।"
- रोहिंग्या, कश्मीर और फिलिस्तीन का जिक्र करते हुए मसूद ने संयुक्त राष्ट्र के जनसंपर्क विभाग से उन जगहों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा जहां कथित तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

पाक कर रहा एजेंडे से भटकाने का काम
- संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दल के मंत्री श्रीनिवास प्रसाद ने पाकिस्तान की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि वो समिति को एजेंडे से भटकाने का काम कर रहा है।

- प्रसाद ने कहा, "भारत सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देशों के सहयोग को आवश्यक मानता है।"

- उन्होंने 2011 में नार्वे में हुए आतंकी हमले में बचने वालों पर बनी डाक्यूमेंट्री 'सर्वाइवर टेररिज्म : विक्टिम वाइस' का जिक्र किया। उन्होंने डीपीआई से आतंकी हमलों के शिकार हुए देशों से ऐसी कहानियों को चुनने की उम्मीद जताई है।

2017 में पाक ने दिखाई थी झूठी तस्वीर
- संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने एक जख्मी लड़की की फोटो दिखाते हुए दावा किया था कि यह कश्मीर में पैलेट गन के हमले का शिकार हुई है, जबकि वह फोटो फलस्तीनी लड़की की थी।
- राइट टू रिप्लाई के तहत यूएन में भारत के परमानेंट मिशन में सबसे जूनियर डिप्लोमैट पलोमी त्रिपाठी ने जवाब देते हुए कहा था कि पाकिस्तान की परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव (मलीहा लोधी) ने जनरल असेंबली को फर्जी फोटो दिखाकर गुमराह किया और भारत के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery