मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ रुपए की लागत से 100 बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल का किया शिलान्यास
24 लाख रुपए से 690 हितग्राहियों को सहायता राशि एवं सामग्री की गई वितरित
रायगढ़. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम परसदा में अपने निर्धारित समय पर पहुंचे। जहां उन्होंने 80 करोड़ रुपए की लागत वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम 100 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विष्णुदेव साय के प्रयासों से इस अस्पताल का शिलान्यास किया जा रहा है। इस अस्पताल में सारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ मजदूरों को मिलेगा। साथ ही साथ अत्याधुनिक ओपीडी, सर्जरी के जरिए बड़े से बड़ा इलाज इसी अस्पताल में होगा और इसके लिए जिले के मजदूरों को दूसरे जिलों में इलाज के लिए भटकने की आवश्यक्ता नहीं है। उन्होंने केंद्रिय श्रम व रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें मंच से जो घोषणा की है कि साल भर के भीतर इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो जाए और सीपीडब्लयूडी को यह चुनौती है कि साल भर के भीतर इसके निर्माण कार्य में कितना योगदान देती है। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्रिय श्रम व रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार को मंच से ही अपना पुराना साथी बताते हुए कहा कि उनके साथ वे बतौर केंद्रिय राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं और उनके अनुभव का लाभ लगातार उन्हें मिल रहा है।
श्रम व रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विकास की दृष्टि से तेजी से अग्रसर हो रहा है और मुख्यमंत्री के प्रयास से ही छत्तीसगढ़ में प्रदुषण नहीं होने के चलते सर्वे सूची में छत्तीसगढ़ के किसी जिले का नाम लिस्ट में नहीं है। उनका कहना था कि तेजी से विकसित हो रहे छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह के प्रयासों से लगातार विकास कार्य संचालित हो रहे हैं और देश की सबसे खुबसुरत राजधारी रायपुर में इनके द्वारा ही बनवायी जा रही है। श्रम व रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने डॉ रमन सिंह के कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और श्रमिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए इस अस्पताल को रायगढ़ जिला मुख्यालय में बनाने के लिए उनका विशेष प्रयास शामिल है। इस अवसर पर जन शिकायत निवारण मंत्री भैयालाल राजवाड़े, केंद्रिय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव सुनीति सत्यानंद राठिया, विधायक रोशन लाल अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पुरूषोत्तम अजेश अग्रवाल,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, नगर निगम के महापौर मधुबाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश पटेल, जनपद पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष रामकुमार भगत तथा ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच गीता पटेल उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की दौड़ में बढ़ रहा
मुझसे कांग्रेसी पूछते हैं कि मैंने 14 साल क्या किया तो उन्हें मैं जवाब देता हू कि आप ने गरीब लोगों के लिए क्या किया था और इस कारण आज उनकी सरकार ने गांव के गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए स्मार्टकार्ड, दो रुपए किलो चावल जैसी योजनाओं के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से पूरे छत्तीसगढ़ में 80 हजार से भी अधिक महिलाओं को गैस सिलेण्डर वितरित किए जा चुके हैं और अभी इतना ही और गैस सिलेण्डर बंाटा जाना है। उनकी सरकार ने 24 हजार परिवार को मुफ्त बिजली देने की योजना के साथ-साथ उन पहुंचविहीन क्षेत्रों में बिजली पहुंचायी है। जहां आजादी के बाद से आज तक बिजली नहीं पहुंची थी। सड़कों व रेलवे के कामों में तेजी आयी है और छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की दौड़ में आगे बड़ रहा है।
कई सौगात दे गए मुख्यमंत्री
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 690 हितग्राहियों को 24 लाख 2 हजार रुपए की लागत राशि से सामग्री वितरण एवं सहायता राशि का चेक भी वितरण किया। इनमें श्रम विभाग के तहत 605 हितग्राहियों को 23 लाख 91 हजार रुपए राशि से नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, सिलाई मशीन सहायता योजना, सायकल सहायता योजना एवं ई-रिक्शा सहायता योजना के तहत सहायता राशि शामिल है। इसी तरह तरह कृषि विभाग द्वारा 30 हितग्राहियों को 10 हजार रुपए लागत राशि से मिनीकिट्स एवं स्प्रेयर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड एवं एनटीपीसी तलाईपाली के 50 हितग्राहियों को श्रमिक सुरक्षा किट का वितरण किया गया।
Comment Now