रायगढ़. विधायक रोशनलाल के नेतृत्व में कल रायगढ़ विधानसभा के कोडातराई एवं पुसौर मंडल में सघन जनसम्पर्क किया गया। जिसमें इस यात्रा की शुरुआत कोड़ातराई मंडल के ग्राम गुडग़हन से की गई। जहा ग्रामीणों का अपार जनसमूह अपने लाडले विधायक के स्वागत सत्कार करते थकते नजर ही नहीं आ रहे थे। इसके बाद जनसंपर्क यात्रा का अगला पड़ाव ग्राम केसला से होते हुए ग्राम लहंगापाली पहुंची। जहां विधायक रोशनलाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उसके शीघ्र निराकरण करेन का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जनसंपर्क यात्रा ग्राम पुसौर मंडल के ग्राम तरडा होते हुए ग्राम बासनपाली से ग्राम गुडू पहुंची। जहां जनसपंर्क यात्रा का समापन किया गया।
विधायक के आगमन पर उत्सव का माहौल
विधायक रोशनलाल के संपर्क यात्रा के दौरान ग्रामीणों के द्वारा जमकर उनका स्वागत किया गया। लोग उनके द्वारा विगत 4 वर्षों के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की सरहना करते नहीं थकते दिखते हैं। तो वही जनसपंर्क यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों में उनके स्वागत की तैयारी व ग्रामीणों का प्रेम भी उनके प्रति अविश्मरणीय है। जहां ग्रामीण भी अपने विधायक के स्वागत सत्कार परम्परागत तरीके से ढोल नगाड़े व बाजे के साथ करते दिखाई पड़ रहे हंै। मानो विधायक के आगमन पर किसी उत्सव की तैयारी की गई हो।
Comment Now