Friday, 23rd May 2025

हमीरपुर में बह रही विकास की धारा- सुनीति संसदीय सचिव ने दी हायरसकेण्डरी स्कूल भवन की सौगात

Thu, May 3, 2018 9:01 PM

रायगढ़. संसदीय सचिव और लैलूंगा विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया ने हमीरपुर गांव में विकास की बहार ला दी है। विधायक ने एक ही दिन में गांव वालों को कई सौगात प्रदान किए हैं। छोटे से गांव हमीरपुर में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के निर्माण का भूमि पूजन किया। साथ ही सामुदायिक भवन जनता को लोकार्पित की गई। विधायक सुनीति ने कहा कि हमीरपुर अपने विकास की गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने सरकार से गांव के विकास के लिए केवल पहल की है। यह ग्रामीण जनता का अधिकार भी है कि गांव में अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो, स्वच्छ पेयजल हो और अच्छी सड़क हो। उन्होने कहा कि ग्रामीणों की सारी समस्या को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत ही अच्छे से समझती है। यही कारण है कि हमीरपुर-तिलगा मार्ग के निर्माण को अब सरकार से मंजूरी मिल गई है। आने वाले दिनों में जल्द ही मार्ग का निर्माण भी शुरु हो जाएगा। उन्होने कहा कि हमीरपुर गांव एक आदर्श गांव बनेगा यहां के हायरसेकेण्डरी स्कूल में आसपास के बच्चे शहर जाने की बजाए गांव के पास ही पढ़ कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। 
हमीरपुर पहुंचने पर विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया का ग्रामीणों ने जिस तरह से स्वागत सत्कार किया उसी से ग्रामीणों की संतुष्टी का पता चलता है कि उन्होने जो मांग अपने विधायक से की थी वह उन्हें मिल रही है। कार्यक्रम की शुरुआत हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण के भूमि पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व जिला भाजपा उपाध्यक्ष सतीशचंद्र बेहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश पटनायक, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक पटनायक, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष जागेश्वर बेहरा, विवेकानंद साहू, संजय पटनायक, मिनकेतन बेहरा, राम पटनायक, आशीष मिश्रा, दिनेश बेहरा, रमेश कुम्भकार, ग्राम सरपंच सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery