रायगढ़. 1 मई अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले के मजदूरों को उचित मजदूरी कलेक्टर दर पर एवं मजदूरों के लिए शासन के द्वारा बनायी गयी योजनाओं का लाभ मजदूरों को मिले इसके लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर श्रम नोडल अधिकारी निशा नेताम को कल ज्ञापन सौंपा।
विदित है कि रायगढ़ जिले में चाहे सरकारी विभाग हो निजी उद्योग हो बड़े बड़े ठेकेदार हो सरकार की आदेश की अवहेलना कर मजदूरों को न तो कलेक्टर दर पर मजदूरी दी जाती है, ना ही कार्यक्षेत्र पर कार्य के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण दिए जाते हैं। इसके कारण मजदूर कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि पीएफ फंड की राशि ठेकेदारों के द्वारा काट जरूर ली जाती है, लेकिन उन्हें उसका कार्ड बनाकर नहीं दिया जाता। मजदूरों का स्वास्थ्य बीमा करवाना भी जरूरी है, पर किसी भी ठेकेदार या प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा नहीं करवाया जाता। पिछले साल छत्तीसगढ़ के 17 लाख असंगठित कामगार मजदूरों को भोजन का अधिकार मिले इसके लिए शासन के द्वारा योजना चालू की गई थी। जिसमे मजदूरों को दोपहर का खाना टिफिन के साथ मुफ्त में मिले, पर जिले में इस योजना का कहीं अता पता नहीं है। मजदूर वर्ग कम पढ़ा लिखा होने के कारण उसे योजनाओ की जानकारी नहीं होती, जिसके कारण वो विकास की दौड़ में पीछे रह जाता है। अगर आज मजदूर मजदूरी कार्ड नहीं बनाएगा तो उसे कोई योजना का लाभ नहीं मिलेगा, मजदूरों को योजना की जानकारी न होने के कारण टारगेट पूरा न होने पर बहुत सारी योजनाए बन्द कर दी जाती है। ज्ञापन सौंपने के दौरान रजत गोयल, अजय सागर, रवि गुप्ता, काशी सांडे, आकाश चौहान, संतोष दास, गोपाल जय सिंह, विजय चौहान, देव साहू, शंकर बाग, सोनू बंधन, राहुल सोनकर, हितेश सोनकर, सुजॉय रॉय, आनंद भारद्वाज, गौरव भट्ट, विनोद देवांगन,मुकेश सिदार, राहुल यादव,संदीप, भोलू साहू, छोटे साहू, बिट्टू उपस्थित थे।
सभी योजनाओं का मिले लाभ
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि रायगढ़ जिले के सभी मजदूरों का मजदूर कार्ड बने उन्हें कलेक्टर दर पर मजदूरी का भुगतान हो। शासन की सभी योजनाओं का लाभ वो ले सके इसके लिए मजदूर जनजागरूकता कार्यशाला का पूरे रायगढ़ जिले में आयोजन करवाया जाए। ताकि मजदूरों को सभी योजनाओं की जानकारी हो उन्हें कोई लूट न सके।
Comment Now