Friday, 23rd May 2025

हांग कांग के शेयर बाजार में Xiaomi होगी लिस्ट, बीते चार साल में सबसे बड़ा IPO

Thu, May 3, 2018 5:53 PM

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही हांग कांग शेयर बाजार में सूचीबद्ध होकर पैसा जुटाने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को कंपनी ने बाजार में आईपीओ लाने के लिए प्रक्रिया की शुरुआत के रूप में अर्जी दी है। शाओमी का आईपीओ बीते चार साल में किसी चाइनीज कंपनी की ओर से लाया गया सबसे बड़ा आईपीओ है

शेयर बाजार में लिस्टिंग से कंपनी की वैल्युएशन 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। 2014 में आए अलीबाबा के आईपीओ के बाद शाओमी, बीते चार साल में किसी चाइनीज कंपनी की ओर से लाया जा रहा सबसे बड़ा आईपीओ होगा। गौरतलब है कि अलीबाबा ने 2014 में आईपीओ के जरिए 21.8 अरब डॉलर जुटाए थे।

आईपीओ का एलान करने से पहले शाओमी ने निवेशकों के सामने पहली बार कंपनी की वित्तीय स्थिति का खुलासा किया। रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, 2017 में कंपनी का नेट लॉस 43.9 अरब युआन रहा, जबकि एक साल पहले कंपनी को मुनाफा हुआ था। हालांकि‍, इस दौरान कंपनी की आय 67.5 फीसद बढ़कर 114.5 अरब युआन रही है। 2017 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफि‍ट 12.22 अरब युआन रहा जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 3.79 अरब युआन का था।

स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी बहुत से इंटरनेट कनेक्टेड प्रोडक्ट्स और गैजेट्स भी बनाती है। इनमें स्कूटर्स, एयर प्यूरीफायर और राइस कूकर जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। हालांकि कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा इंटरनेट सेवाओं से होता है। स्मार्टफोन बाजार में कंपनी ने तुलना में सस्ते प्रोडक्ट्स के चलते सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती दी।

हांग कांग एक्सचेंज पर सोमवार से बदले हुए नियमों के बाद शाओमी आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी होगी। ज्यादा से ज्यादा टेक कंपनियों को आकर्षित करने के लिए एक्सचेंज के नियमों में हाल में ही बदलाव किए गए हैं। नए नियमों के बाद कंपनि‍यां वि‍भि‍न्‍न क्‍लास और शहर में खुद को लि‍स्‍ट करा सकती हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery