Friday, 23rd May 2025

अनुष्का शर्मा की वजह से ट्रोल हो गए अमिताभ बच्चन, सहने पड़े बुरे कमेंट

Thu, May 3, 2018 5:49 PM

अनुष्का शर्मा की पैदाइश एक मई 1988 की है। दो दिन पहले जब वे अपना बर्थडे मना रही थीं, तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक मैसेज किया। इस मैसेज का जब जवाब नहीं आया तो अमिताभ ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

अमिताभ ने ट्विटर पर अनुष्का शर्मा को ल‍िखा ''अनुष्‍का.. मैं अमिताभ बच्‍चन.. एक मई को एसएमएस के जर‍िए आपको जन्मदिन की बधाई दी.. कोई जवाब नहीं आया.. चेक क‍िया तो पता चला क‍ि आपने नंबर बदल लिया है.. फ‍िर से शुभकामनाएं भेज रहा हूं.. प्‍यार और बधाई। वैसे पिछली रात आईपीएल गेम के दौरान आप कमाल की लग रही थीं।''

इस ट्वीट को कई फॉलोअर्स ने अलग ढंग से लिया। कई बुरे कमेंट भी अमिताभ को झेलना पड़े। एक ने लिखा कि सर पीछा करना छोड़ दीजिए, आपकी बेटी की उम्र की है।

एक का विचार था 'ये वाकई बिग बी लिख रहे हैं या उनका अकाउंट हैक हो गया है।' एक ट्रोलर की इच्छा थी 'फोन नं. मुझे दे दो सरजी अभी चैक करता हूं।' कुछ का मानना था कि विराट ने तो नंबर नहीं बदलवा दिया।

वैसे बाद में बुधवार को अनुष्का ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और लिखा 'मेरा जन्मदिन याद रखने और शुभकामनाएं देने के लिए बहुत शुक्रिया सर। आपके एसएमएस पर भी जवाब दे रही हूं।'

बता दे कि 20 साल की उम्र से उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। पहली फिल्म ही शाहरुख खान के साथ मिली, नाम था 'रब ने बना दी जोड़ी'। पिछले साल उनके जीवन में एक और पड़ाव आया जब उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी कर ली। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था और फिर शादी की। अब शादी के बाद आए अनुष्का के पहले बर्थडे पर विराट ने टि्वटर पर अपना दिल खोला और अपनी पत्नी को बधाई दी।

मंगलवार सुबह विराट ने ट्वीट किया 'हैप्पी बर्थडे माय लव। तुमसे ईमानदार और पॉजीटिव इंसान मैंने कभी नहीं देखा। लव यू।' विराट ने साथ में एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

दोनों में जबरदस्त प्यार है और इसका इजहार वे खुलकर करते रहते हैं। जैसे विराट कोहली की टी-शर्ट पहनना अनुष्का शर्मा कुछ ज्यादा ही पसंद है। वे लगातार अपने पति की टी-शर्ट में स्पॉट होती हैं।

Calvin Klien का कहना भी है 'अपने बॉयफ्रेंड की टी-शर्ट में लड़की को देखना एक अलग ही अनुभव है।' अनुष्का ने शायद इस बात को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है। अनुष्का को कई बार विराट के कपड़ों में स्पॉट किया जा चुका है।

जब-जब अनुष्का को एक बार फिर विराट की टी-शर्ट में स्पॉट किया गया तो सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हुई। उनके फैन ही दरअसल खोजते रहते हैं कि कब किसने किसके कपड़े पहने।

बता दें कि दोनों ने दिसंबर में शादी की थी। इसके बाद विराट भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर लंबे समय के लिए चले गए। अनुष्का अपनी फिल्म 'जीरो' और 'सुई धागा' की शूटिंग में व्यस्त रहीं। अब विराट आईपीएल का नया सीजन खेल रहे हैं तो अनुष्का उनके मैचों में हौंसला अफजाई के लिए पहुंच जाती हैं।

कुल मिलाकर दोनों की जिंदगी शादी के बाद खूब अच्छी बीत रही है। दोनों अपने-अपने करियर की नई ऊंचाइयों पर हैं। अनुष्का का प्रोडक्शन हाउस बढ़िया चल रहा है और विराट का क्रिकेट के हर प्रारूप में रन बनाना भी जारी है। उम्मीद की जा सकती है कि अनुष्का 2016 की सफलता 2018 में दोहराएंगी। 2016 में उन्होंने दो जबरदस्त हिट दी थीं। एक सलमान खान के साथ थी... 'सुल्तान' और दूसरी रणबीर कपूर स्टारर 'ए दिल है मुश्किल' थी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery