Friday, 23rd May 2025

मिनी वर्ल्ड कप की तैयारी में FIFA, जानिए क्या है प्लान

Thu, May 3, 2018 5:47 PM

ज्यूरिख। फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैंटिनो ने परंपरागत विश्व कप के अलावा हर दो साल के अंतराल पर होने वाले मिनी विश्व कप का प्रस्ताव रखा है, जिसमें आठ अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट को फाइनल-8 के नाम से जाना जाएगा, जो कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को सुधारने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। फीफा का मानना है कि 12 साल की अवधि में यह टूर्नामेंट 25 अरब डॉलर (करीब 1667 करोड़ रुपये) की कीमत के लायक हो सकता है।

इंफैंटिनो ने सुझाव दिया कि नया टूर्नामेंट 2021 से प्रत्येक साल के अक्टूबर या नवंबर महीने में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों का एक मजबूत और गंभीर समूह प्रतिस्पर्धा पर 25 अरब डॉलर और क्लब विश्व कप के एक संशोधित संस्करण पर खर्च करने के इच्छुक थे जो 2021 में 24 टीमों के साथ शुरू होगा।

खबरों के मुताबिक कन्फेडरेशंस कप को बंद कर दिया जाएगा जो कि मौजूदा समय में विश्व कप के एक साल पहले हर चार साल के बाद आयोजित किया जाता है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस क्षेत्र को कितने स्लॉट आवंटित किए जाएंगे। योजनाएं इंफैंटिनो द्वारा फीफा की निर्णय लेने वाली परिषद के सदस्यों को भेजी गई थीं, जिन्हें अभी भी उन्हें मंजूरी देनी है। यूएफा और उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई के साथ सीओएनसीएसीएएफ ने अपने महाद्वीपों में राष्ट्रीय लीग प्रतियोगिताओं को पहले ही स्थापित कर दिया है।

दोनों मामलों में, प्रतियोगिताओं में सभी राष्ट्रीय टीमों को उनके संबंधित क्षेत्रों में शामिल किया जाता है जो अपनी रैंकिंग के आधार पर डिवीजनों में विभाजित होते हैं। यूएफा की विश्व लीग के पहले संस्करण का आगाज इस साल सितंबर में होगा। अन्य महाद्वीपों को भी ऐसे प्रतियोगिताओं की शुरुआत करनी होगी।

नया टूर्नामेंट यूरोपियन चैंपियनशिप, कोपा अमेरिका और अफ्रीकी राष्ट्रीय कप और विश्व कप क्वालीफायर के साथ-साथ आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी फीफा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस टूर्नामेंट से कई पांच शीर्ष यूरोपीय देशों के अलावा 33 निचले स्तर के संघों की अच्छी खासी कमाई होगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery