Friday, 23rd May 2025

वनकर्मी ही कटा रहे जंगल सेंट्रिंग के लिए कटावा दी दो सौ बल्लियां

Wed, May 2, 2018 8:44 PM

रायगढ़. ग्राम छोटे जामपाली (बरभौना) में वनविभाग की रोड जो जामपाली से राबो मार्ग पर पुलिया निर्माण वन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। जबकि इस निर्माण में काफी गड़बड़ी किए जाने की बात सामने आ रही है। लगभग 6 लाख की लागत से बन रहे पुलिया निर्माण में वहीं पर जंगल के हरे भरे छोटे सराई व इमारती पेड़ो की बल्ली बनाकर सेंटरिंग के कार्यों पर उपयोग किया जा रहा है। वहीं इसकी जानकारी होने के बाद भी मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बरभौना क्षेत्र के एक समाचारपत्र के प्रतिनिधि को जानकारी मिली, तो पत्रकार ने मौके पर जाकर हरे भरे काटे गए 200 छोटे पेड़ो की फोटो व वीडियो बनाना चालू किया। तभी मौके पर मौजूद डिप्टी रेंजर मानसिंग राठिया ने पत्रकार को कैमरा में फोटो व वीडियो बनाने के लिए मना किया और उसके कैमरा को छींनकर फेंकने की कोसिस भी किया। उक्त घटना की जानकारी गुलाब द्वारा खरसिया के और अपने वरिष्ठ पत्रकार साथियों को दिया तो जामपाली पहुंचकर जब पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिया गया तो मौके पर मौजूद वन विभाग के फारेस्ट गार्ड लकेशवर सिदार, स्थानीय ग्रामवासी-ब्रिजराम मांझी एवं वनसमिति के अध्यक्ष मुक्ताराम यादव ने बताया की यहां के डिप्टीरेंजर मानसिंग के द्वारा ही यहां बल्लियों को कटवाने का आदेश दिया था। वहीं मामले की जानकारी विभाग के बड़े अधिकारियों को भी हो चुकी है, लेकिन दोषियों पर कड़ाई से कार्रवाई करने के बजाए उन्हें बचाने में विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery