Friday, 23rd May 2025

डॉ. रमन के हाथों 100 बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास आज

Wed, May 2, 2018 8:42 PM

रायगढ़. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 3 मई को पूर्वान्ह 11.30 बजे विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम परसदा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम 100 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रम व रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार एवं केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री   विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में श्रम, खेल एवं युवा कल्याण और जन शिकायत निवारण मंत्री भैयालाल राजवाड़े, महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री रमशीला साहू, संसदीय सचिव सुनीति सत्यानंद राठिया, विधायक रोशन लाल अग्रवाल, विधायक केराबाई मनहर, विधायक उमेश पटेल, विधायक लालजीत सिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष   पुरूषोत्तम अजेश अग्रवाल, नगर निगम महापौर मधुबाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष   नरेश पटेल, जनपद पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष रामकुमार भगत तथा ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच गीता पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ चंदन त्रिपाठी ने जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं जनसामान्य को इस अवसर पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery