रायगढ़. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिव्य शक्ति बड़ी पहल करने जा रही है। जिसमें महिलाओं व युवतियों के लिए मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण की शुरूआत करके उन्हें खुद के पैरों पर खड़ा करके आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। आज के इस प्रसिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ रायगढ़ राजा विशाल बहादुर सिंह ओर रानी साहिबाकुमुदनी के हाथों हुआ। इस अवसर पर लायनेस क्लब की एरिया मैनेजर अनिता कपूर, इनर्विल की अध्यक्ष मधु मित्तल, मारवाड़ी समाज के मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, पूर्व सभापति सुभाष पांडेय,संदीप शर्मा ,लायन्स क्लब के गजानंद जगतरामका, वुमन वल्ड की बबिता शर्मा, दिव्य शक्ति की प्रगति जायसवाल,लक्मी अग्रवाल,पिंकी गोयल की उपस्थिति रही। इस क्लास की शुरुवात करने से पहले दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर कयाघाट मोहल्ले की 50 से अधिक महिलाओ को उनके ही घर जाकर बड़ी, ओर स्वादिष्ट मुर्रा के अलावा बाजार में बिकने वाले कई सामानों को बनाना सीखकर आगे लाया है।दिव्य शक्ति की प्रमुख कविता बेरीवाल ओर उनकी टीम ने लगातार एक सप्ताह तक ये ट्रेनिग देकर उन्हें आमदनी बढ़ाने की नई राह दिखाई है। इसके बाद अब स्थानीय राजमहल परिसर में 01 मई से लेकर 31 मई तक शहर की युवतियों व महिलाओं को मुफ्त सिलाई व कढाई प्रशिक्षण विशेष प्रशिक्षकों के द्वारा दिलाये जाने की बड़ी पहल की है। पूर्णत: निशुल्क इस सिलाई केन्द्र का संचालन पूरे एक माह तक होगा। सुबह करीब 11 बजे से लेकर 1 बजे तक प्रशिक्षण केन्द्र में आने वाली युवतियां व महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल की पहल से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन के दिन से ही बड़ी संख्या में महिलाओ ओर युवतियों। इस आयोजन के शुरुवात में ही राजमहल परिसर, बाबू पारा, चांदनी चौक ओर नवगड़ी व मधुबन पारा के सभी सदस्यों के साथ-साथ महिलाओं व युवतियां की उपस्थिति की बड़ी संख्या में आ रही है।एक माह तक चलने वाले इस शिविर में प्रसिझक सादिया रिजवाना खान संचालित करेगी वहीँ इसकी स्पॉन्सर इनर्विल की अध्यछ श्रीमती मधु मित्तल है।
Comment Now