Friday, 23rd May 2025

आपकी छोटी सी लापरवाही बन सकती है बड़ी दुर्घटना- रोशनलाल सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

Wed, May 2, 2018 8:38 PM

रायगढ़. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश से जिला मुख्यालय में 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया। सप्ताह भर तक चलने वाली इस सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात विभाग द्वारा कई आयोजन कराए गए और स्कूली बच्चों को ट्रेफिक नियम के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन एवं पेटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। इसके अलावा जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वृहद प्रचार प्रसार किया गया। सप्ताह के समापन अवसर पर रायगढ़ विधायक सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने टे्रफिक नियमों का पालन करने की बात कहते हुए कहा कि छोटी सी छोटी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इसके लिए सजग रहना आवश्यक है। वहीं यातायात विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूरे सप्ताह भर तक ट्रेफिक सुरक्षा के माध्यम से सड़कों से लेकर उद्योगों तक नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने की बात कही। साथ ही साथ बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने की अपील की गई और शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के भी विशेष प्रयास किया गए। उनका कहना था कि हाईवे में भी वाहन चलाने वाले चालकों के लिए निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण तथा स्वास्थ्य परीक्षण भी आयोजित किया गया था। ताकि चालकों को वाहन चलाते समय कोई परेशानी न हो। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery