Sunday, 25th May 2025

JEE एडवांस 2018 : रजिस्ट्रेशन आज से, एग्जाम 20 मई को, 10 जून को रिजल्ट

Wed, May 2, 2018 5:05 PM

भोपाल। ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस 2018 की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बुधवार यानी 2 मई 2018 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 7 मई 2018 शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। जेईई एडवांस एग्जाम दो शिफ्ट में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 के बीच होगी।

वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 के बीच होगी। बता दें कि जेईई एडवांस एग्जाम के लिए स्टूडेंट लगातार दो साल में दो बार 12वीं में पढ़ाई के दौरान और अगले साल अपियर हो सकता है। स्टूडेंट एग्जाम के लिए तभी योग्य है जब उसने अपने बोर्ड एग्जाम में कम से कम 75 फीसदी नंबर लाएं हों। इस साल करीब 2,31,024 कैंडिडेट्स जेईई एडवांस एग्जाम के लिए अपियर हुए हैं। यह एग्जाम 20 मई 2018 यानी रविवार को होगा जो कि पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। एग्जाम देने वाले फॉरेन नेशनल्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुल चुके हैं जो कि 7 मई को शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे। जेईई एडवांस का रिजल्ट 10 जून 2018 को घोषित किया जाएगा।

इन कोर्सेज में ले सकेंगे एडमिशन

बीटेकः 4 साल

बीएस (बैचलर ऑफ साइंस): 4 साल

बीआर्कः 5 साल

ड्यूल डिग्री बीटेक-एमटेकः 5 साल

ड्यूल डिग्री बीएस-एमएसः 5 साल

इंटिग्रेटेड एमटेकः 5 साल

इंटिग्रेटेड एमएससीः 5 साल

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery