मुंबई.अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी उनकी 4 मई को रिलीज होने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची। नाती अभिषेक बच्चन का हाथ पकड़ कर जब वे फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची तो कैमरों को देखकर वे थोड़ी असहज हो गईं। इस दौरान ऐश्वर्या राय नानी का पूरा ध्यान रखती नजर आईं। इस मौके पर ऐश्वर्या और अभिषेक फॉर्मल लुक में स्पॉट हुए। बच्चन फैमिली के अलावा अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी स्क्रीनिंग में पहुंचे...
- लंबे समय बाद अमिताभ बच्चन की सास किसी इवेंट में नजर आईं।
- स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी , विधु विनोद चोपड़ा, गोल्डी बहल, सिकंदर खेर, आर बाल्की, कुणाल कपूर भी पहुंचे।
- कुछ दिन पहले भी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान रेखा, नीतू कपूर सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
- फिल्म में अभिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी।
- फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के ऐसे व्यक्ति के किरदार में हैं जो जिंदगी को खुलकर जीना जानते है। वहीं, ऋषि कपूर 75 साल के बूढ़े व्यक्ति के किरदार में हैं जो बिग बी के बेटे बने हैं।
Comment Now