रायगढ़. उरबा से रायगढ़ आने वाली बदन बस आज सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे उरबा के ही स्कूल के समीप स्टेरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस चुकी उरबा से ही चलती है। जिसके कारण बस में मात्र 8 यात्री सवार थे। जिसमें 4 यात्रियों को मामूली चोट आयी है। जिन्हें ग्रामीणों की सहयोग से बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई और मामले में आगे की जांच कर रही है।
Comment Now