कांकेर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने बीएसएफ कैंप को अपना निशाना बनाया। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कांकेर जिले के महला गांव के पास स्थित बीएसएफ कैंप पर घात लगाकर हमला किया। हालांकि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली डरकर भाग गए।
बीएसएफ के सुरक्षा बलों ने करीब 20 मिनट तक नक्सलियों की फायरिंग का जमकर जवाब दिया। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में हुई। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Comment Now