Friday, 23rd May 2025

कोटक महिंद्रा बैंक का लाभ बढ़कर 1,789 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Tue, May 1, 2018 8:49 PM

मुंबई। निजी क्षेत्र के कर्जदाता कोटक महिंद्रा बैंक के कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ में इस वर्ष मार्च में खत्म वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान 27 फीसद उछाल आया है। बैंक के मुताबिक इस उछाल के साथ समीक्षाधीन तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 1,789 करोड़ रुपये रहा।

वहीं, समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक का स्टैंड-अलोन शुद्ध लाभ 15 फीसद बढ़कर 1,124 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष (2017-18) के दौरान उसका स्टैंड-अलोन शुद्ध मुनाफा 20 फीसद बढ़कर 4,084 करोड़ रुपये रहा।

नतीजों के बारे में सोमवार को ही बैंक के एमडी व सीईओ के नए पद पर नियुक्त किए गए उदय कोटक ने कहा, "समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 29 मार्च को नीति में बदलाव के चलते हमें बढ़ी ग्रेच्युटी के मद में 82 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा, क्योंकि सरकार ने ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी।

इसके बावजूद समीक्षाधीन तिमाही में हमारा प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।" गौरतलब है कि कोटक इससे पहले बैंक के वाइस चेयरमैन व एमडी थे। बैंक के प्रेसिडेंट व मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जैमिन भट्ट ने कहा कि छोटे व मझोले उपक्रम (एसएमई) सेक्टर को छोड़कर बैंक ने हर सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन किया है।

इनमें कॉरपोरेट, कंज्यूमर लोन व कॉमशियल व्हीकल्स लोन, निर्माण उपकरण सेक्टर वगैरह शामिल हैं। बैंक के लिए राहत की बात यह है कि उसके सकल फंसे कर्ज यानी ग्रॉस एनपीए में सुधार हुआ है।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक का ग्रॉस एनपीए सुधरकर 2.22 फीसद पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समीक्षाधीन अवधि में 2.59 फीसद था। वहीं, नेट एनपीए भी घटकर 0.98 फीसद रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.26 फीसद रहा था।

एचडीएफसी के लाभ में 29 फीसद उछाल

नई दिल्ली : संपत्ति के बदले कर्जदाता कंपनी एचडीएफसी को इस वर्ष मार्च में खत्म वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 28.63 फीसद बढ़ोतरी के साथ 3,961.17 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ है।

कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 17.78 फीसद बढ़कर 21,248.79 करोड़ रुपये रुपये पर पहुंच गई।

पूरे वित्त वर्ष (2017-18) के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 47 फीसद उछलकर 16,254.96 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए 4,019 करोड़ रुपये रहा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery