Friday, 23rd May 2025

अमिताभ-ऋषि की '102 नॉट आउट' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

Tue, May 1, 2018 8:48 PM

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की नई फिल्म '102 नॉट आउट' 4 मई को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर उत्साह भले ही दिख रहा हो लेकिन टिकट खिड़की पर टिकना इसके लिए आसान नहीं है।

सबसे बड़ी दिक्कत 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' है। यह फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है और चार दिन में ही 100 करोड़ के पार हो गई है। अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म को फायदा केवल यह होगा कि पारिवारिक दर्शक इसकी ओर खिंच सकते हैं।

उमेश शुक्ला निर्देशित इस फिल्म को शुक्रवार को तीन से चार करोड़ रुपए की ओपनिंग मिल सकती है। यह वही दायरा है जो अमिताभ बच्चन की फिल्मों की ओपनिंग का रहा है। इस शुरुआत के बाद इसे 12 से 14 करोड़ का वीकेंड नसीब हो पाएगा। जो कम बजट की इस फिल्म के लिए बुरा नहीं होगा।

अमिताभ बच्चन की फिल्मों की ओपनिंग की बात करें तो पिछले कुछ साल में उनकी सबसे फिल्म 'वजीर' रही थी जिसे पहले दिन 5.57 करोड़ रुपए मिले थे। यह बात अलग है कि फिल्म हिट नहीं हो पाई थी। हिट फिल्म 'पीकू' को पहले दिन 5.32 करोड़ रुपए मिले थे। 'बिग बी' की सुपरहिट फिल्म 'पिंक' 4.32 करोड़ पहले दिन कमा पाई थी। 'भूतनाथ रिटर्न्स' का पहला दिन 4.07 करोड़ का था। 'तीन' कमजोर रही थी और इसे केवल 2.62 करोड़ रुपए पहले दिन मिले थे। सबसे बुरा हाल राम गोपाल वर्मा की 'सरकार 3' का रहा था। इस फ्लॉप फिल्म को 2.10 करोड़ रुपए ही पहले दिन मिले थे।

'102 नॉट आउट' के साथ यह भी हो सकता है कि कमजोर ओपनिंग के बाद फिल्म पिक कर जाए। तारीफ के दम पर इसे अच्छा धंधा मिल सकता है। कम से कम प्रोमोज से तो यही उम्मीद की जा सकती है। ऋषि कपूर और अमिताभ मिलकर इसका प्रचार बिल्कुल अलग ढंग से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर रोज ही दोनों के नए वीडियोज आ रहे हैं।

वैसे लंबे समय बाद अमिताभ-ऋषि की जोड़ी बड़े परदे पर लौट रही हैं। ये बड़े परदे पर उनकी 27 साल बाद वापसी है। भले ही दोनों की उम्र मिलकर 138 साल हों लेकिन अब वो कहने जा रहे हैं '102 नॉट आउट'।

इसके ट्रेलर में अमिताभ अपने पूरे रंग में नजर आ रहे हैं। उन्हें पूरे वक्त ऋषि कपूर को छेड़ते हुए देखा जा सकता है। 'ओह माय गॉड' जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' बुजुर्ग बाप-बेटे की कहानी है, जिसमें अमिताभ पिता और ऋषि बेटे की भूमिका में हैं।

सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फिल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन को परिभाषित करती है बल्कि ये एक फन लविंग स्टोरी भी है। फिल्म में 75 साल के बेटे की भूमिका निभा रहे ऋषि कपूर अमिताभ के साथ फिर से स्क्रीन शेयर कर बेहद खुश हैं। इससे पहले 'कपूर एंड संस' में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और चढ़ा है। हाल के वर्षों में अमिताभ ने 'पीकू', 'शमिताभ' और 'तीन' जैसी फिल्मों में उम्रदराजी दिखाई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery