बमोरी से कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंग सिसोदिया का 16 अप्रेल से चल रहे छेत्र में तालाबो के निर्माणों की मांग को लेकर चल रहा आमरण अनसन आज मुख्यमंत्री के द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने के अस्वासन दिए जाने के वाद समाप्त हो गया।
यहाँ वतादे की आज रविवार को सुबह राष्ट्रपति का बमोरी में कार्यक्रम था और वही विधायक अनसन पर बेठे थे।जिसके चलते मुख्यमंत्री ने उन्हें अस्वासन दिया जाकर अनसन समाप्त कराकर के आयोजित कार्यक्रम में शामिल करवाया।
Comment Now