Sunday, 25th May 2025

मध्य प्रदेश: फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत, चार झुलसे, आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़

Mon, Apr 30, 2018 8:21 PM

भोपाल/छिंदवाड़ा. रविवार रात 9 बजे के करीब सौसर टोल नाके के पास इंजीनियरिंग पॉलीमार लिमिटेड कम्पनी की फैक्टरी में बॉयलर फटने से 2 मजदूर जिंदा जल गए। घटना में चार लोग बुरी तरह से झुलस गए। इनका छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है।

 

-जानकारी के अनुसार, सौंसर तहसील के सातनुर गांव में रविवार रात करीब 3 बजे प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया। अचानक लगी इस आग में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर भी चपेट में आ गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

फैक्टरी के बाहर लोगों ने की तोड़फोड़
-घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां खड़ी गाड़ि‍यों में आग लगा दी और ऑफिस में भी तोड़-फोड़ कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू किया। सोमवार सुबह एसपी, कलेक्टर की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। गुस्साए ग्रामीणों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

15-15 लाख देने और परिवार के सदस्य को नौकरी
-इस घटना के बाद सोमवार दोपहर कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों से अधिकारियों ने बातचीत भी की। फैक्ट्री के प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपए देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषण की है।

फरार हैं फैक्टरी के अधिकारी-कर्मचारी
-घटना के बाद भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमार लिमिटेड कम्पनी और ठेकेदार के अधिकारी-कर्मचारी मौके से फरार हो गए। बता दें कि कम्पनी से प्लॉस्टिक के दाने बनाकर विदेश भेजे जाते हैं। हालांकि आग कैसे फैली, इसका खुलासा नहीं हो पाया था। बताया जा रहा है कि आग और भड़कती तो बड़ा नुकसान होता।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery