Friday, 23rd May 2025

104 सफाईकर्मी की स्वीकृति के लिए शासन को लिखा जाएगा पत्र एमआईसी की बैठक में लिया गया निर्णय

Mon, Apr 30, 2018 7:14 PM

रायगढ़. शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 104 सफाई कर्मियों की स्वीकृति के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। कल एमआईसी की बैठक पर यह निर्णय लिया गया। महापौर कार्यालय में महापौर मधु बाई की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक हुई। सबसे पहले शहर में सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शा संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। इस पर निगम के स्वास्थ्य शाखा द्वारा बताया गया कि 46767 स्थलों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 143 रिक्शा की आवश्यकता है। एक रिक्शा में दो सफाईकर्मी के हिसाब से 286 कर्मीऔर एसएलआरएम सेंटर के लिए अतिरिक्त 10 कर्मियों की आवश्यकता है। इसलिए 104 सफाई कर्मियों सहित 35 रिक्शा की और आवश्यकता है। बैठक में स्वीकृति के लिए शासन को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। इसी तरह स्थापना विभाग की ओर से 246 श्रमिकों की उपलब्धता संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी में कम दर प्राप्त बर्फ ानी सिक्युरिटी सर्विसेज जबलपुर का एजेंडा रखा गया। जिसे निर्णय के लिए सामान्य सभा में रखने की सहमति बनी। इसी तरह आईसीटी बेस्ड अटेंडेंस के लिए पूर्व में स्वास्थ्य विभाग व एसबीएम से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त मोबाइल भत्ता संबंधित एजेंडा पर चर्चा की गई। जिसे सर्वसहमति से भत्ता को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह ग्राम छातामुड़ा व नजूल शाखा के पत्र क्रमांक 4992 निगम क्षेत्रअंतर्गत सम्मलित ग्रामों के प्रचलित आबादी भूमि पर रिक्त पुराने मकानों का संबंधित पटवारियों से के द्वारा सर्वेक्षण कर कब्जाधारियों पट्टा देने संबंधित एजेंडा को अगली बैठक में रखने की सहमति बनी। 
प्लेसमेंट एजेंसी को अप्रैल तक की स्वीकृति
स्थापना विभाग द्वारा वर्तमान में चल रहे प्लेसमेंट एजेंसी को माह अप्रैल तक कार्य करने की स्वीकृति दी गई। बैठक के दौरान एजेंडा से संबंधित प्रश्नों का उत्तर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने दिया। इस दौरान उन्होंने एजेंडा से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में एमआईसी सदस्य रामकृष्ण खटर्जी, राघवेंद्र सिंह, जितेशु राठौर लता साहू, पद्मा रात्रे, श्रीमती मिरी, कविता टंडन, विधि अधिकारी सुतीक्षण यादव, लेखापाल अजय वर्मा सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery