मल्टीमीडिया डेस्क। निजी उपयोग के लिए इन दिनों बाजार में कई अत्याधुनिक गैजेट्स उपलब्ध हो गए हैं। खास बात है कि इनसे आप घर की निगरानी भी कर सकेंगे। "स्मार्ट होम गैजेट्स" में सबसे ज्यादा स्मार्ट रिंग को पसंद किया जा रहा है।
1. एंबर
यह एक स्मार्ट कप है जो कॉफी या चाय को गर्म रखने का काम करता है। आप इसकी एप "एंबर एप" से कप को पेय पदार्थ को निर्धारित तापमान तक गर्म करने का भी आदेश दे सकते हैं। खरीदी के लिए एंबर डॉट कॉम पर उपलब्ध।
कीमतः 5,262 रुपए
2. रिंग
घर में उपयोग के लिए रिंग सबसे मददगार उपकरण है। घर में डोरबेल बजने या दरवाजे के पास किसी के आने पर यह स्मार्ट बेल आपको मोबाइल पर सूचना दे देगी। इसमें माइक्रोफोन लगा है जिससे आप कहीं भी बैठकर वीडियो कॉलिंग के जरिए घर आए मेहमान से बात कर पाएंगे। खरीदी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध।
कीमत : 6,595 रुपए
3. कुरी
यह एक मोबाइल रोबोट है जो घर के कामकाज में आपके असिस्टेंट की तरह काम करेगा। इसमें कैमरा, माइक्रोफोन, स्पीकर आदि हैं जिससे यह कामकाज कर सकता है। इसमें घर का नक्शा बनाने के लिए एक सेंसर भी लगा है। आप इसे परिवार की तस्वीर लेने के लिए भी कैमरे की तरह उपयोग कर सकते हैं। फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध।
कीमत की घोषणा नहीं
4.स्मार्ट मिरर
जूनो कंपनी ने खासतौर पर महिलाओं के लिए एक स्मार्ट मिरर बनाया है। यह तीन तरह की रोशनी के जरिए आपको तैयार होने या मेकअप करने में मदद कर सकता है। इसमें खासतौर पर "सेल्फी लाइट" का भी विकल्प दिया गया है। जरूरत के अनुसार आप इसे किताब पढ़ने के लिए "रीडिंग लैंप" के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खरीदी के लिए जूनो डॉट कॉम पर उपलब्ध।
कीमतः करीब 6,500 रुपए
Comment Now