Friday, 23rd May 2025

IND vs AUS: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

Mon, Apr 30, 2018 6:50 PM

नई दिल्ली। इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां भारत टेस्ट, वनडे और T-20 सीरीज खेलेगा। इस दौरे पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट खेले जाएंगे।

इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच मैच बीस नवंबर से शुरू होंगे जो 2019 की 18 जनवरी तक चलेंगे। इस दौरे की शुरुआत T-20 से होगी, फिर टेस्ट और अंत में वनडे मैच होंगे।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। मगर ये डे नाइट टेस्ट नहीं होगा। क्योंकि बीसीसीआई पिंक बॉल के इस्तेमाल को लेकर तैयार नहीं है। इस बीच सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए बीसीसीआई से बातचीत चल रही है।

सदरलैंड ने कहा, "ये हमारी प्राथमिकता है कि हम एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलें, लेकिन हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में हमें इस बारे में जवाब मिल जाएगा।" भारत ने अब तक दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच में नहीं खेला लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच खेल सकता है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अब पिंक बॉल से खेले चारों टेस्ट मैच जीते हैं। वहीं भारत आज तक पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेला है। जानिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

T20 सीरीज-

नवंबर 20 - पहला टी20 - गाबा, ब्रिसबेन

नवंबर 23 - दूसरा टी20 - मेलबर्न

नवंबर 25 - तीसरा टी20 - सिडनी

टेस्ट सीरीज-

पहला टेस्ट- 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल

दूसरा टेस्ट- 14-18 दिसंबर, पर्थ

तीसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर, मेलबर्न

चौथा टेस्ट- 3-7 जनवरी, सिडनी

वनडे सीरीज-

जनवरी 12, पहला वनडे, सिडनी

जनवरी 15, दूसरा वनडे, ओवल

जनवरी 18, तीसरा वनडे, मेलबर्न

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery