भोपाल.अशोक नगर स्थित न्यू बायपास रोड पर रविवार सुबह करीब 8:30 बजे ट्राॅले और अल्टो कार के बीच हुई भिड़ंत में भोपाल के काॅन्ट्रेक्टर शरद राजौरिया और उनकी बहन राधा की मौत हो गई। इस हादसे में डेढ़ साल के मासूम समेत पांच लोग गंभीर घायल हुए। काॅन्ट्रेक्टर के पिता डॉ. आरएस राजौरिया बीमा अस्पताल में फार्मासिस्ट हैं। हादसे के वक्त पूरा परिवार बहू की विदाई के लिए भोपाल से मुरैना जा रहा था। काॅन्ट्रेक्टर की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी।
मामा के घर शादी में शामिल होने जा रहा था शरद
भावना नगर निवासी डॉ. राजौरिया के 30 वर्षीय बड़े बेटे शरद की 19 अप्रैल को सुमावली में रहने वाली भावना से शादी हुई थी। रविवार को मुरैना में उनके मामा के घर शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए शरद अपनी मझली बहन 38 वर्षीय राधा शर्मा, सबसे बड़ी बहन 45 वर्षीय अर्चना शर्मा, छोटा भाई 26 वर्षीय अखिलेश, अर्चना की 16 वर्षीय बेटी करिश्मा, राधा का 13 वर्षीय बेटा यश और डेढ़ साल का बेटा क्यूटी के साथ कार से जा रहा था।
पहले बाइक फिर ट्राले से टकराई कार
पुलिस के अनुसार शरद की कार से विदिशा की ओर जा रहे दंपति की बाइक को टक्कर लग गई थी। उसके बाद एक किमी दूर गरिमा पेट्रोल पंप के पास अंधे मोड़ पर कार ट्राला पीबी 30 जी 9856 से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया।
कार में फंसे थे घायल, कांच तोड़कर निकाला
ड्राइवर की सीट की ओर लगे कांच से पीछे की सीट पर बैठी महिला का सिर निकल रहा था। ड्राइवर स्टेयरिंग टेड़ी होने के कारण फंस गया था। पीछे की सीट पर बैठी महिलाओं व बच्चों के पैर फंसे हुए थे। कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
डेढ़ साल के बच्चे सहित पांच गंभीर
राधा के डेढ़ साल के बेटे क्यूटी को पेट में चोट लगी है। उसके शरीर में कई जगह अंदरूनी चोटें लगने से खून का रिसाव हुआ है।
बड़ी बहन अर्चना वेंटिलेटर पर
शरद की बड़ी बहन अर्चना के सिर और जांघ में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अर्चना की बेटी करिश्मा की दोनाें जांघ, हाथ और सिर पर गंभीर चोटें हैं। स्थिति गंभीर है, लेकिन स्थिर है। डेढ़ साल के क्यूटी को भी आईसीयू में रखा गया है। जबकि 13 साल के यश के हाथ और चेहरे पर चोटें हैं।
Comment Now