Saturday, 24th May 2025

अफगानिस्तान: काबुल में 2 बम धमाकों में 21 लोगों की मौत, मृतकों में ज्यादातर मीडियाकर्मी

Mon, Apr 30, 2018 6:15 PM

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह एक के बाद एक दो बम धमाके हुए। इनमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा जख्मी हैं। इनमें कई की हालत नाजुक है। तोलो न्यूज के मुताबिक, मारे गए लोगों में ज्यादातर मीडियाकर्मी हैं।

 

पहले धमाके को कवरेज करने पहुंचे थे मीडियाकर्मी
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारतीय समयानुसार करीब 9 बजे शाश दरक इलाके में नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के ऑफिस के पास हुए। पुलिस के मुताबिक, ये फिदायीन हमले थे।

- इसका मीडिया कवरेज हो रहा था, तभी दूसरा धमाका हुआ। मृतकों में ज्यादातर मीडियाकर्मी और एनडीएस के कर्मचारी हैं।

27 जनवरी को 95 लोग मारे गए थे

- इस साल 27 जनवरी को काबुल में एम्बेसी के पास आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 95 लोगों की मौत हो गई थी।

फरवरी को सेना के कैम्प पर हुए थे चार हमले
- 24 फरवरी को यहां सेना के चार कैम्प पर 24 घंटे में 4 हमले हुए थे। इनमें 20 जवानों की मौत हो गई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery